आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अजीम बताया है. ये ग्वालियर दिल्ली ट्रैक पर चलने वाली 4 ट्रेनों में वारदात को अंजाम दे चुका है.
ग्वालियर. ग्वालियर जीआरपी ने उत्तर प्रदेश के एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. लुटेरा ट्रेनों में महंगे मोबाइल चुराता और लूटता था. बदमाश ने ट्रेन में सवार यात्रियों के महंगे मोबाइल लूटे और चुराए हैं. जीआरपी ने उससे लूट का माल भी जब्त किया. पुलिस अब ट्रेनों में गुम हुए मोबाइल फोन
ग्वालियर जीआरपी ने यूपी के शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. ट्रेनों में वारदातों पर लगाम लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान जीआरपी ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया जिसने अपना नाम मोहम्मद अजीम बताया है. तलाशी के दौरान बदमाश के पास से एक महंगा मोबाइल बरामद किया. पूछताछ में उसने बताया कि यह मोबाइल उसने एक यात्री से लूटा है. जीआरपी की गिरफ्त में आया अजीम अब तक ग्वालियर दिल्ली ट्रैक पर चलने वाली 4 ट्रेनों में वारदात को अंजाम दे चुका है.
मुसाफिरों के महंगे मोबाइल पर रहती थी इस लुटेरे की नजर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीमाबाद के रहने वाले मोहम्मद अजीम की नजर महंगे मोबाइल पर होती थी. ट्रेन में सवार होने के बाद वो सोए हुए मुसाफिरों के महंगे मोबाइल फोन चोरी करता था. जिन मुसाफिरों के हाथों में महंगे मोबाइल होते थे वो भी उसके टारगेट पर होते थे. प्लेटफार्म से ट्रेन रवाना होते ही आरोपी मुसाफिरों के हाथ से मोबाइल लूट लेता था और फिर प्लेटफार्म पर उतर कर भाग निकलता था. जीआरपी की पूछताछ में आरोपी ने ग्वालियर दिल्ली ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में चार वारदात करना कबूल किया है. उसने ट्रेन में सवार 3 मुसाफिरों के महंगे मोबाइल चुराए हैं, वहीं एक मुसाफिर के हाथ से महंगा मोबाइल लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया. ग्वालियर जीआरपी ने देश के अन्य रेलवे थानों को भी आरोपी के बारे में सूचना दी है. आरोपी से उसके अन्य सहयोगियों और वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
इन मुसाफिरों को बनाया निशाना
1- अजीम ने 26 जनवरी के दिन बरेली एक्सप्रेस में सफर कर रहे संबलपुर चंदौली के यात्री का महंगा मोबाइल चोरी किया.
2 – ट्रेन में सफ़र कर रहे टीकमगढ़ के माटौली गांव के यात्री जुमगर सिंह का मोबाइल चुराया
3 – 27 जनवरी को केरला में सवार महिला यात्री अक्षरा का 40 हजार रुपए कीमत का आईफोन चुराया.
4 – 2 दिन पहले गोंडवाना एक्सप्रेस में मण्डला से दिल्ली जा रहे यात्री रीतेश चौरसिया का मोबाइल लूटा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in MP, Gwalior crime, Gwalior news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल