होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Gwalior News: इस बार प्री-बोर्ड की जगह अभ्यास अभियान, छात्र ही जांचेंगे एक-दूसरे की कॉपियां

Gwalior News: इस बार प्री-बोर्ड की जगह अभ्यास अभियान, छात्र ही जांचेंगे एक-दूसरे की कॉपियां

कॉपियों को घर भी ले जा सकेंगे विद्यार्थी

कॉपियों को घर भी ले जा सकेंगे विद्यार्थी

माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से इस बार हायर सेकंडरी व हाईस्कूल की परीक्षा से पहले होने वाली प्री बोर्ड की परीक्षाओं के स् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: विजय राठौड़

ग्वालियर: बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली प्री बोर्ड परीक्षाओं के स्थान पर इस बार स्कूलों में अभ्यास अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान बोर्ड के विद्यार्थी एक दूसरे की कॉपियां खुद चेक करेंगे, जिसका अंतिम मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा किया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि इस बार बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए विभाग द्वारा परीक्षाओं को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं.

प्री बोर्ड की परीक्षाओं के स्थान पर इस बार अभ्यास अभियान फरवरी माह में चलाया जाएगा. इसके तहत सभी प्राचार्य को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं. बताया कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही विद्यार्थियों को पेपर हल करने के लिए दिया जाएगा, जिसे वे स्कूल के समय में ही पूरा करेंगे. जो बच्चे स्कूल में पूरा पेपर नहीं कर पाएंगे उन्हें घर लेकर कॉपी पूरी करने की सुविधा भी मिलेगी. इसके बाद इन कॉपियों विद्यार्थी ही चेक करेंगे. एक दूसरे की कॉपी चेक करने के बाद जो भी कमियां पाई जाएंगी, उनका अंतिम मूल्यांकन शिक्षकों करेंगे.

एक दिन पहले मिलेगा सिलेबस

इन कॉपियाें में जो भी कमियां रहेंगी वे शिक्षकों द्वारा बच्चों को बताई जाएंगी, ताकि वे उन कमियों का सुधार कर प्रतिदिन उनका अभ्यास कर सकें और बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करें. प्री-बोर्ड परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षार्थियों को सिलेबस बताया जाएगा. इस सिलेबस को भी स्कूल में रहकर अथवा अपने घर ले जाकर बच्चे पूरा कर सकते हैं. इस दौरान विद्यार्थियों को जो पेपर दिया जाएगा, उसके साथ ही उनके आदर्श उत्तर भी दिए जाएंगे. ताकि विद्यार्थियों के उत्तर में जो कमी हो उसे वे पूरा कर सकें.

चलेंगी एक्स्ट्रा क्लास

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस अभ्यास अभियान का आयोजन मुख्य रूप से इसलिए किया जा रहा है, ताकि जिस विद्यार्थी को जिस विषय में कमजोरी अथवा परेशानी हो उसका हल निकल कर सामने आ सके. इन कमियों को अतिरिक्त कक्षाएं कराकर पूरा किया जाएगा, ताकि उनकी नींव और अधिक मजबूत हो सके.

Tags: Board Exams 2023, Gwalior news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें