पिछली बारिश से फसलें बिछ चुकी हैं और अब फिर खड़ी फसलों पर संकट हो सकता है.
रिपोर्ट : विजय राठौड़
ग्वालियर. बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. दिन में बादल छा जाते हैं, तो हल्की बारिश भी होती है. हवा में ठंडक भी महसूस की जा रही है. लेकिन मौसम के इस बदलाव से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें जरूर उभर आई हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि 22 मार्च तक पूरे ग्वालियर अंचल में ऐसे ही हालात रहेंगे. तेज आंधी के साथ-साथ बारिश व ओले गिरने की भी संभावनाएं हैं.
मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है. मार्च के महीने में भी दिन में बादल छा रहे हैं और रात में खासी ठंडक हो रही है. लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत असर देखने को मिल रहा है. मौसम में बदलाव को लेकर जब वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन और मौसम का ट्रेंड इसी तरह रह सकता है.
इन दिनों मौसम में दिन में ही कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कभी तेज धूप निकल आती है, तो कभी बादल आ जाते हैं. खासी ठंडक हो रही है. गुरुवार को दिन का तापमान 35.2 डिग्री तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को दिन में 11 बजे पारा 28 डिग्री पर रहा लेकिन दोपहर के 2:30 बजे ही तापमान में गिरावट देखी गई और पारा 25.4 डिग्री पर आ गया.
मौसम के इस तेवर से एक तरफ बच्चे, गर्भवतियां और बुजुर्ग सेहत को लेकर परेशान हो रहे हैं तो दूसरी तरफ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का सिरदर्द बढ़ गया है. फसल कट चुकी है और अभी खेतों में ही रखी हुई है. वहीं, कई किसान अपनी फसल भी काट रहे हैं. ऐसे में, बारिश और ओले गिरने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Weather Alert
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...