MP Mausam: सर्दी कुछ दिनों बाद मध्य प्रदेश से विदा लेगी. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में शीत लहर की संभावना जताई है. (Photo-News18)
ग्वालियर. मध्य प्रदेश में 5 फरवरी तक सर्दी का असर दिखाई देगा. अगले 48 घंटे तक प्रदेश के 8 जिलों में शीत लहर चलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि उज्जैन और रतलाम में कोल्ड डे की संभावना है. 5 फरवरी के बाद प्रदेश से सर्दी धीरे-धीरे विदाई लेगी. हालांकि, ग्वालियर-चंबल अंचल और बुंदेलखंड में पूरे फरवरी महीने सर्दी का असर बरकरार रहेगा. गुरुवार की रात मध्य प्रदेश के 19 शहरों का तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा, तो वहीं पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही. यहां रात का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
मध्य प्रदेश में अभी सर्दी का असर बरकरार है. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम ठंडा बना हुआ है. जहां पचमढ़ी का तापमान 2.2 डिग्री दर्ज हुआ, तो वहीं उमरिया में रात का तापमान 4.4 डिग्री रहा. मलाजखंड, दतिया और रायसेन का तापमान 6 डिग्री के करीब रहा. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के 19 शहरों में बीती रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड हुआ.
48 घंटे तक शीत लहर चलेगी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटों में प्रदेश के भोपाल, बालाघाट, उमरिया,जबलपुर, सागर, रतलाम, उज्जैन और राजगढ़ जिलों में शीत लहर का प्रकोप रहेगा. रात के वक्त इन जिलों का न्यूनतम तापमान भी 5 से 9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि उज्जैन और रतलाम कोल्ड डे के आसार बन रहे हैं. इन जगहों पर दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे रहने की संभावना है.
5 फरवरी तक सताएगी सर्दी
उत्तर भारत में हुए मौसम परिवर्तन के चलते मध्य प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 5 फरवरी तक पूरे एमपी में सर्दी का असर रहेगा. इस दौरान रात का तापमान ज्यादातर जिलों में 10 डिग्री के नीचे ही रिकॉर्ड होगा, तो वही दिन में भी कुछ इलाकों में सर्दी का एहसास होगा. 5 फरवरी से मध्य प्रदेश में सर्दी की विदाई शुरू होगी. लेकिन ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड के इलाकों में पूरे फरवरी महीने सर्दी का असर बरकरार रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IMD alert, MP weather, MP Weather Alert, MP weather forecast