ग्वालियर. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण ग्वालियर चंबल अंचल के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी (Severe winter) पड़ रही है. शनिवार को शिवपुरी का करैरा शहर सबसे ठंडा रहा. वहां दिन का अधिकतम तापमान लुढ़ककर 11.3 डिग्री रह गया. वहीं ग्वालियर (Gwalior) में भी 12.6 डिग्री तापमान के साथ सर्दी ने 31 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रदेश में सबसे ठंडी रात भी शिवपुरी के पिपरसमा में रही. वहां रात का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री रहा.
मध्य प्रदेश कड़ाके की सर्दी से जूझ रहा है. पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल में शनिवार को कोल्ड डे रहा. मध्यप्रदेश में शिवपुरी का करैरा शहर सबसे ठंडा रहा. वहां दिन का अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री रहा. यहां पारा सामान्य से 10.2 डिग्री नीचे था. ग्वालियर प्रदेश में दूसरा सबसे सर्द शहर रहा. ग्वालियर में सर्दी में 31 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. ग्वालियर में अधिकतम तापमान 12.6 डिग्री रहा. इससे पहले 1990 में पारा इतने नीचे आया था. वहीं भिंड और नौगांव में भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी रही. दोनों शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया है. यह सामान्य से करीब 10 डिग्री कम रहा.
25 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा
मध्य प्रदेश के 25 शहरों में शनिवार रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. शनिवार को सबसे सर्द रात ग्वालियर चंबल इलाके में रही है. शिवपुरी जिले के पिपरसमा में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही अशोकनगर के आंवरी में रात का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री दर्ज हुआ. नौगांव में 5.6, गुना में 5.7, दतिया और ग्वालियर में रात का पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया.
19 जनवरी तक सताएगी कड़ाके की सर्दी
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते मध्य प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ा है. उत्तर भारत से 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शीत लहर आ रही है. इसके चलते अगले तीन दिन तक कड़ाके की सर्दी रहेगी. इस दौरान खासकर ग्वालियर चंबल में ठिठुरन के साथ ही कोहरे का भारी असर रहेगा. मौसम विभाग ने अंचल में 19 जनवरी के आसपास बारिश की संभावना भी जताई है. 20 जनवरी के बाद सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं.
इन शहरों में सबसे सर्द रात रही ( न्यूनतम तापमान वाले शहर)
शिवपुरी (पिपरसमा) – 3.3°C
अशोकनगर (आंवरी) – 4.5°C
छतरपुर (नौगांव) – 5.6°C
गुना (सिटी) – 5.7°C
नीमच (मरूखेड़ा) – 6.7°C
दतिया (सिटी) – 7.0°C
रतलाम (सिटी) – 7.0°C
शाजापुर (सिटी) – 7.0°C
ग्वालियर (सिटी) – 7.2°C
धार (सिटी) – 7.2°C
शिवपुरी (करैरा) – 7.4°C
भिंड (गोहद) – 7.4°C
विदिशा (कुरवाई) – 7.5°C
टीकमगढ़ (सिटी) – 7.7°C
राजगढ़ (सिटी) – 8.0°C
सिवनी (सिटी) – 8.0°C
सागर (सिटी) – 8.4°C
खरगोन (सिटी) – 8.4°C
उज्जैन (सिटी) – 8.8°C
खजुराहो – 8.8°C
रायसेन (सिटी) – 9.0°C
इंदौर (एयरपोर्ट) – 9.1°C
भोपाल (बैरागढ़) – 9.7°C
बड़वानी (तालुन) – 9.9°C
खण्डवा (सिटी) – 10.0°C
इन शहरों का दिन सबसे सर्द रहा
शिवपुरी (करैरा) – 11.3°C, समान्य से 10.2°C कम
ग्वालियर (सिटी) – 12.6°C, समान्य से 9.2°C कम
भिंड (गोहद) – 12.8°C, समान्य से 9.0°C कम
छतरपुर (नौगांव) – 12.8°C, समान्य से 10.2°C कम
सिवनी (सिटी) – 16.4°C, समान्य से 9.6°C कम
जबलपुर (सिटी) – 17.4°C, समान्य से 6.8°C कम
पचमढ़ी – 17.5°C, समान्य से 1.9°C कम
उमरिया (सिटी) – 17.7°C, समान्य से 6.8°C कम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gwalior news, Madhya pradesh news, MP weather forecast, Weather Udpate