ग्वालियर नगर निगम ने खरीदे नए वाहन.
रिपोर्ट: विजय राठौड़
ग्वालियर: शहर को स्वच्छता के शिखर तक पहुंचाने के लिए ग्वालियर नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. चाहे रोजाना की सफाई व्यवस्था हो या घरों से कचरा कलेक्शन. अपने इन्हीं प्रयासों के चलते नगर निगम द्वारा लगभग 4 करोड़ की लागत से 38 नए वाहन खरीदे गए हैं, जिससे सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार होगा. साधनों की कमी भी को दूर हो जाएगी.
ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर किशोर कन्याल ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा 3.99 करोड रुपये से अधिक की लागत के लगभग 38 नए वाहनों को नगर निगम की सफाई व्यवस्था में शामिल किया गया है. इससे अब नगर निगम के वाहनों की संख्या लगभग 600 से भी ज्यादा हो गई है. इन वाहनों को खरीदने का मुख्य उद्देश्य ग्वालियर को स्वच्छता में अव्वल नंबर पर लाना है.
जानकारी के अनुसार 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि में से 2 करोड़ 18 लाख 34 हजार 800 रुपये से नगर निगम ने 23 डीएक्स एक्सकेवेटर कम लोडर मशीनें, 10.5 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 4 बड़े डंपर एवं 5 क्यूबिक मीटर क्षमता के दो मिनी डंपर खरीदे हैं. इन वाहनों का उपयोग सीएंडडी वेस्ट कलेक्शन एवं डिस्पोजल प्लांट तक कचरे को ले जाने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही नगर निगम निधि से 1 करोड़ 81 लाख 16 हजार की लागत से 2 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले 28 नए सीएनजी डोर टू डोर कचरा लेने के वाहन भी खरीदे गए हैं. जिनका उपयोग घरों से कचरा लाने के लिए किया जाएगा. वर्तमान में वाहनों की खरीद के बाद डोर टू डोर कलेक्शन के वाहनों की संख्या लगभग 238 हो गई है.
स्वच्छता व्यवस्था में होगा सुधार
नगर निगम कमिश्नर किशोर कान्याल का कहना है कि यह नए वाहन आने से शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में काफी मदद मिलेगी साथ ही अब इंदौर की तर्ज पर समय से लोगों के घरों का कचरा उठाया जा सकेगा. साथ ही नगर निगम द्वारा एप्लीकेशन भी तैयार किया जा रहा है. जिसके माध्यम से गाड़ी के घर के आस-पास होते ही लोगों को गाड़ी आने के संकेत प्राप्त हो जाएंगे, ताकि वो अपना कचरा समय पर वाहनों में डाल सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Mp news
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?