होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Gwalior news: नगर निगम का प्रयोग, अब पार्कों के वेस्ट से तैयार होगी जैविक खाद

Gwalior news: नगर निगम का प्रयोग, अब पार्कों के वेस्ट से तैयार होगी जैविक खाद

ग्वालियर नगर निगम ने एक अनूठा प्रयोग शुरू किया है. इसके तहत पार्कों के वेस्ट से जैविक खाद तैयार की जा रही है और ये खाद ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: विजय राठौड़
ग्वालियर: शहर के उद्यानों से निकलने वाले वेस्टेज से अब जैविक खाद तैयार की जा रही है और इस खाद का उपयोग पार्कों के ही पेड़-पौधों के लिए किया जाएगा. स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक लाने के लिए नगर निगम ने यह अनूठा प्रयोग शुरू किया है. फिलहाल, शहर के 17 पार्कों में जैविक खाद और वर्मी कंपोस्ट पीट को तैयार किया जा रहा है.

इस खाद को तैयार करने के लिए सभी पार्कों में हरे व सूखे पत्तों को एक स्थान पर इकट्ठा किया जाता है, जिसके लिए निगम द्वारा बाकायदा एक स्थान चयनित कर वहां बॉक्स बनाए गए हैं. इनमें पूरे पार्क के सूखे व हरे पत्ते डाले जाते हैं. फिर इन पत्तों के ऊपर मिट्टी डाली जाती है और पुनः सूखे और हरे पत्ते डाल दिए जाते हैं. समय-समय पर इसमें पानी का छिड़काव भी किया जाता है.

इन पार्कों में चल रहा कार्य
निगम पार्क नोडल अधिकारी रोहित तिवारी ने बताया कि इस बार मुख्यतः हमारा ध्यान जैविक खाद पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है. इसके लिए फिलहाल 17 पार्कों में वर्मी कंपोस्ट और जैविक खाद तैयार की जा रही है, ताकि लोग भी इससे प्रेरित होकर घरों के गमलों व गार्डन में किचन वेस्ट से खाद बनाएं. बताया कि अभी गांधी पार्क, अंबेडकर पार्क, स्टेशन बजरिया, तिकोनिया पार्क, माधव नगर, बाल भवन, वसंत विहार पार्क, जलविहार सहित अन्य पार्कों में नाडेप टाका लगाकर सूखे पत्तों, फूलों, घास एवं गोबर इत्यादि से जैविक खाद तैयार की जा रही है.

60-80 दिनों में तैयार होती है खाद
बताया कि इससे एक तरफ जहां जैविक खाद तैयार होगी, वहीं पार्क से निकलने वाले कचरे को भी कहीं फेंकना नहीं पड़ेगा. इस खाद को बनने में लगभग 60 से 80 दिन का समय लगता है. वहीं वर्मी कंपोस्ट पीट केंचुआ खाद भी 70 दिन में तैयार हो जाएगी, जो कि जमीन की नमी को भी बढ़ाएगी और पौधे की उर्वरक क्षमता में भी वृद्धि होगी. बताया 17 पार्कों में इस प्रयोग के सफल होने के बाद अन्य स्थानों पर भी इस विधि को अपनाया जाएगा.

Tags: Gwalior news, Mp news, Park

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें