होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /OMG! गई भैंस गौशाला में...जलकर वसूली के लिए नगर निगम का अजब पैंतरा, बकायेदार हैरान

OMG! गई भैंस गौशाला में...जलकर वसूली के लिए नगर निगम का अजब पैंतरा, बकायेदार हैरान

जलकर की वसूली करते नगर निगम कर्मचारी.

जलकर की वसूली करते नगर निगम कर्मचारी.

Gwalior News: ग्वालियर में नगर निगम का एक नया कारनामा सामने आया है. यहां निगम कर्मियों ने जलकर नहीं भरने पर एक बकायेदार ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: विजय राठौड़

ग्वालियर: अजब एमपी का गजब हाल, अब नगर निगम के जलकल का बकाया बिल एक भैंस को चुकाना पड़ रहा है. दरअसल, शहर में इन दिनों नगर निगम द्वारा बकाया बिलों की वसूली की जा रही है. ऐसे में जलकर की भरपाई न करने वाले एक बकाएदार की नगर निगम कर्मियों ने भैंस जब्त कर ली. मालिक से कहा गया कि जब वह बकाया कर चुका देगा तब उसे भैंस वापस मिल जाएगी.

नगर निगम के करों के लिए वसूली कर रहे केसी अग्रवाल ने बताया कि वसूली के लिए पूरी टीम डलिया वाले मोहल्ले में गई थी. जहां के डेयरी संचालक बाल कृष्ण पाल से टीम ने जलकर का एक लाख 29 हजार बकाया भरने को कहा. जिस पर बकायेदार ने कर जमा करने से मना कर दिया. उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं और वह अभी कर नहीं भर सकता.

अफसर ने बताया कि तभी टीम ने वहां पर बंधी बकायेदार की भैंस को जब्त कर लिया. साथ ही उसे हिदायत भी दी कि जब तक वह नगर निगम का जलकर नहीं भर देता है तब तक भैंस नगर निगम के पास ही रहेगी.

गौशाला भिजवाई गई भैंस
टीम द्वारा जब्त की गई भैंस को नगर निगम द्वारा संचालित आदर्श गौशाला लाल टिपारा में भिजवा दिया गया है. केसी अग्रवाल ने बताया कि जब बकायेदार अपनी बकाया राशि भर देगा तब उसे भैंस वापस कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि भैंस की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा वसूली अभियान शहर के विभिन्न हिस्सों में चलाया जा रहा है. ऐसे में विभिन्न करों की वसूली की जा रही है, जिनमें संपत्ति कर, जलकर आदि शामिल हैं.

नगर निगम ने की कड़ाई
वहीं वसूली अभियान में निरंतर आ रही गिरावट को देखकर अब नगर निगम ने कड़े रुख अपनाने शुरू कर दिए हैं. नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल का कहना है कि जल्दी से जल्दी अधिक से अधिक कर की वसूली की जानी है, ताकि शहर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके. कई करदाताओं ने अभी तक अपने कर नहीं भरे हैं उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Gwalior news, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें