ग्वालियर में कोरोना केस मिलने के बाद पूरे एमपी में वायरस की दस्तक को लेकर हलचलें हैं.
रिपोर्ट : विजय प्रताप
ग्वालियर. शहर में कोविड-19 का असर एक बार फिर देखने को मिल रहा है. बीते रोज एक साथ मिले 2 मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट डिटेल्स और हिस्ट्री निकाली जा रही है ताकि उनकी भी जांच की जा सके. वरिष्ठ चेस्ट फिजिशियन डॉ उज्जवल शर्मा का कहना है कि वर्तमान में जो कोरोना के मरीज मिले हैं, उन्हें लंबे समय से खांसी थी. इसके साथ ही उन्हें तेज बुखार आना शुरू हो गया था. उन्होंने बताया कि यदि आपके आसपास या आप में कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई दें रहे हैं, तो तत्काल किसी नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें.
डाॅ. शर्मा का कहना है कि लंबे समय से खांसी और तेज बुखार है, साथ ही चलने फिरने और सांस लेने में तकलीफ है तो तत्काल अपनी कोरोना की जांच कराएं. साथ ही, रिपोर्ट आने तक स्वयं को आइसोलेशन में रखें और किसी के संपर्क में आने से बचें ताकि कोरोना की रोकथाम जल्द से जल्द की जा सके. वहीं कोरोना के साथ ही इनफ्लुएंजा H3N2 वायरस भी लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है इसलिए उसके बचाव के लिए भी अपने आप को तैयार रखें.
लंबे समय तक खांसी रहना
फेफड़ों में दर्द/परेशानी
चलते फिरते समय सांस का तेज हो जाना या सांस फूलना
खांसी के साथ ही तेज बुखार
डाॅक्टर की सलाह के बगैर दवाएं आदि लेने से बचें. ठीक तरह से जांच करवाएं और अपने खानपान में पोषण को महत्व दें. बगैर मास्क के घर से बाहर न निकलें. पहले की तरह सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के उपयोग की आदतें फिर अपनाएं.
.
Tags: Coronavirus symptoms, Covid-19 New Cases, Gwalior news
'जरा हटके जरा बचके' में विक्की संग क्यों नजर नहीं आई कैटरीना? डायरेक्टर का खुलासा, बोले-'वो फैमिली की बहू..'
एक जैसा चेहरा और उतनी ही खूबसूरती, 5 बॉलीवुड हीरोइन्स की बहनों को देख खा जाएंगे धोखा, 2 तो फिल्मों करती हैं काम
Adipurush: पंचवटी के कालाराम मंदिर पहुंची कृति सैनन, सीता गुफा में की आरती, लिया माता सीता का आशीर्वाद