मध्य प्रदेश हिंसा में एक और मौत, तीन जिलों में कर्फ्यू जारी

File
ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: April 3, 2018, 7:10 PM IST
एससी/एसटी कानून को नरम करने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोमवार को आहूत भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है. मंगलवार को भिंड जिले में एक युवक का शव मिला है. प्रभावित जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है. सोमवार को लगाया गया कर्फ्यू मंगलवार को भी जारी है.
राज्य के ग्वालियर-चंबल संभाग में मंगलवार को भी तनाव बना हुआ है. यही कारण है कि ग्वालियर के तीन, भिंड के पांच थाना क्षेत्रों और मुरैना में कर्फ्यू जारी है. इन इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. अर्धसैनिक बलों को भी बुलाया गया है. इसके बावजूद कुछ जगहों से पथराव और तनाव की खबरें आ रही हैं.
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कानून व्यवस्था मकरंद देउस्कर ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि भिंड के रौन थाना क्षेत्र में मंगलवार को दशरथ नाम के युवक का शव मिला है. उसकी मौत डंडों से हमले की वजह से हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्वालियर में तीन, भिंड में चार और मुरैना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इस तरह इस आंदोलन में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है. 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में पुलिस के जवान भी हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. भिंड में सांसद भागीरथ प्रसाद और मंत्री लाल सिंह आर्य के आवास पर भी पथराव हुआ है.
राज्य के ग्वालियर-चंबल संभाग में मंगलवार को भी तनाव बना हुआ है. यही कारण है कि ग्वालियर के तीन, भिंड के पांच थाना क्षेत्रों और मुरैना में कर्फ्यू जारी है. इन इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. अर्धसैनिक बलों को भी बुलाया गया है. इसके बावजूद कुछ जगहों से पथराव और तनाव की खबरें आ रही हैं.
राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कानून व्यवस्था मकरंद देउस्कर ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि भिंड के रौन थाना क्षेत्र में मंगलवार को दशरथ नाम के युवक का शव मिला है. उसकी मौत डंडों से हमले की वजह से हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्वालियर में तीन, भिंड में चार और मुरैना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इस तरह इस आंदोलन में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है. 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में पुलिस के जवान भी हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. भिंड में सांसद भागीरथ प्रसाद और मंत्री लाल सिंह आर्य के आवास पर भी पथराव हुआ है.