PM Modi Comment Case: ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की जमानत के बाद पहली पेशी.
ग्वालियर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री राजा पटेरिया आज कोर्ट में पेश हुए. जमानत मिलने के बाद ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में उनकी पहली पेशी थी. इस दौरान उन्होंने कहा कोर्ट पर मुझे पूरा भरोसा है. हमारे (यानी राजा पटेरिया और बीजेपी) बीच वैचारिक युद्ध चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा जेल में रहने से मुझे फायदा हुआ है. मेरी शुगर कंट्रोल हो गई.
ग्वालियर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के खिलाफ पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का केस चल रहा है. इस मामले में पन्ना जिले के पवई थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था. उन्हें गिरफ्तार किया गया था. राजा पटेरिया करीब ढाई महीने तक जेल में रहे. उसके बाद जबलपुर हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. जमानत के बाद राजा पटेरिया की आज पहली पेशी थी. इस पेशी में उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए जवाब पेश करने के लिए मांगा समय है. इस पर कोर्ट ने मामले की सुनवाई 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
राजा पटेरिया बोले-मेरी लड़ाई वैचारिक
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा न्यायालय पर मुझे पूरा भरोसा है. मेरी वैचारिक लड़ाई है. मैं गांधी, नेहरू, लोहिया की विचारधारा का आदमी हूं. गांधी के दर्शन में हिंसा का कहीं कोई स्थान नहीं है. हमारे सामने सांवरकर, गोडसे, हिटलर की विचारधारा वाले लोग खड़े हैं. हमारे बीच वैचारिक युद्ध है. राजा पटेरिया ने कहा इतने दिन जेल में रहने से मुझे फायदा हुआ है. मुझे शुगर थी वह कंट्रोल हो गई. वजन ज्यादा था वह भी कम हो गया.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा ये मेरी 9 वीं जेल यात्रा थी. इसके पहले भी मैं आंदोलनों के कारण 8 बार जेल यात्राएं कर चुका हूं. साल 1971 के सामाजिक आंदोलन से मेरी यात्रा शुरू हुई है. साल 1991 में कांग्रेस में आया था. आज गांधी की विचारधारा के लिए मेरी लड़ाई है. कमलनाथ जी वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं. जनता सरकारों से परेशान है. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी और कमलनाथ जी फिर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP MP politics, Gwalior news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP Congress, MP News Today, MP politics