Gwalior News: ग्वालियर में पुलिस की बलवा परेड में अजीबो-गरीब हादसा होने से भगदड़ मच गई. (Photo-News18)
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 26 मई को हैरान करने वाला हादसा हुआ. यह हादसा पुलिस की बलवा परेड के दौरान हुआ. दरअसल, बहोड़ापुर स्थित डीआरपी लाइन में आज सुबह बलवा परेड हो रही थी. जिला बल के करीब 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी बलवा परेड में शामिल हुए. पुलिसकर्मियों को आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए रिहर्सल कराई जा रही थी. उन्हें पथराव और दंगों के दौरान हालातों से निपटने की जानकारी दी जा रही थी. इसी दौरान एक जवान ने गफलत में टीयर बम फेंका, जो ट्रैफिक पुलिस के जवानों के बीच गिरा. बम फटने से ट्रैफिक सिपाही जन्मेजय घायल हो गए.
हादसे के दौरान घायल जन्मेजय को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया. यहां जयारोग्य अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. बम फटने से उनके सीने पर चोट आई है. फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. गौरतलब है कि पुलिस समय-समय पर जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए इस तरह के आयोजन करती रहती है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के आयोजन से जवान हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं. ये आयोजन जवानों को न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखते हैं. इस तरह की परेड में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इनसे जवान हर तरह की भीड़ का सामना करना सीखते हैं.
ग्वालियर
पुलिस की बलवा परेड में हादसा
परेड में टीयर बम फेंकने के दौरान हुआ हादसा
बलवा परेड में शामिल ट्रैफिक सिपाहियों की भीड़ पर गिरा टीयर बम
बम फटने से ट्रैफिक सिपाही हुआ घायल pic.twitter.com/zWgD0FYJI5— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) May 26, 2023
जरूरत के वक्त मुस्तैद रहते हैं जवान
इस परेड की खास बाय यह है कि जरूरत पड़ने पर जवान को कुछ सिखाने की जरूरत नहीं होती. वह परिस्थिति के हिसाब से खुद परेशानी का सामना करता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बार की बलवा परेड में अलग-अलग जगहों से 500 पुलिस जवान शामिल हुए. इनमें ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया था. यहां जवानों को बताया जा रहा था कि जब बलवा हो तो उससे कैसे निपटना है. अधिकारी उन्हें टीयर बम फेंकने की ट्रेनिंग दे रहे थे. इस बीच एक जवान ने जब टीयर बम फेंका तो उसका हाथ कुछ ज्यादा मुड़ गया. उस वजह से टीयर बम ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तरफ चला गया और उनके बीच फट गया.
.
Tags: Gwalior news, Mp news
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, बिना 1 भी गेंद खेले रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी भी छूट गए पीछे
Shilpa Shetty B’day: 17 साल में किया था डेब्यू, 48 की उम्र में देती हैं फिटनेस गोल्स, अब ओटीटी पर जमाएंगी धाक
8 साउथ सुपरस्टार्स, लगा है 3000 करोड़ का दांव, 2023-24 में चलेगी आंधी, बॉलीवुड को बनाना होगा बड़ा गेम प्लान