MP Big News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक महिला ने मंत्रियों को लोन लेने से मना कर दिया. उनके बार-बार कहने पर भी महिला ने कहा कि ये चुकाएगा कौन.
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक सब्जी बेचने वाली महिला ने दो-दो मंत्रियों के ऑफर को साफ-साफ ठुकरा दिया. जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जब महिला को दस हजार का लोन दिलाने की बात कही तो उसने ये कहकर इनकार कर दिया कि ये लोन चुकाएगा कौन. इसके बाद दोनों मंत्री वहां से चले गए. घटना हजीरा सब्जी मंडी की है. इसका वीडियो वायरल हो गया है.
गौरतलब है कि 11 फरवरी को ग्वालियर की हजीरा सब्जी मंडी में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जायजा लेने पहुंचे थे. सिलावट के साथ स्थानीय विधायक ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे. जब दोनों मंत्री सब्जी दुकानदारों से मंडी की व्यवस्थाओं और कारोबार के बारे में जानकारी ले रहे थे, तब एक महिला दुकानदार ने मंत्री से अपना धंधा न चलने की शिकायत की. महिला दुकानदार का कहना था कि हजीरा मंडी में कुल 200 दुकानदार थे, इंटक मैंदान में शिफ्ट नई मंडी में 400 से ज्यादा कारोबारी आ गए हैं. ऐसे में उनका कारोबार नहीं चल रहा है.
ग्वालियर
– मंत्री सिलावट- अम्मा दस हज़ार का लोन ले लो।महिला- “धंधा नही चल रहा तो लोन भरूंगी कहां से”। मंत्री- “बेटे के नाम से लोन लेलो। महिला- दोनों बेटे पढेलिखे बेरोजगार है नौकरी नही तो लोन कहां से भरेंगे। मंत्री बोले- बेटों से सब्जी बिक़वाओ, महिला बोली- जब धंधा नही तो कैसे बेचे pic.twitter.com/DmX7JVc1Iv— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) February 13, 2022
महिला ने कही ये बात
इस पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महिला को लोन लेने के लिए कहा, लेकिन महिला ने धंधा न चलने का हवाला देकर लोन लेने से मना कर दिया. इसके बाद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने महिला से कहा कि माता जी आपको फ्री में दस हजार रुपए का लोन दे रहे हैं, तब महिला ने कहा कि जब धंधा ही नहीं है तो लोन कहां से भरूंगी. मंत्री सिलावट ने कहा कि आपका बेटा है, तब महिला ने बताया कि उसके 2 बेटे हैं. एक की शादी कर दी है, दोनों पढ़े-लिखे हैं, लेकिन नौकरी नही है. ये सुन मंत्री सिलावट ने कहा कि तुम्हारे बेटे के नाम से लोन देते हैं, तब महिला ने कहा उनकी नौकरी नहीं है तो वो लोन कहां से भरेंगे. तब मंत्री सिलावट बोले कि नौकरी नहीं है तो उनको सब्जी की दुकान पर धंधा कराओ. दुकान पर बैठाओ, महिला ने तपाक से कहा कि जब मेरा ही धंधा नहीं चल रहा तो बच्चों को क्या बैठाउं. महिला की खुद्दारी देखकर प्रभारी मंत्री सिलवट भी वहां से खिसक लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Mp news