Gwalior News: ग्वालियर पुलिस ने जुआरियों को अनोखी शपथ दिलाई और उनसे सजा के रूप में पौधे लगवाए. (Photo-News18)
ग्वालियर. ग्वालियर पुलिस ने जुआरियों से परेशान गांव वालों की समस्या का हल अनोखे तरीके से किया. आरोन पुलिस ने पहले तो दबिश देकर जुआ खेलते 8 युवाओं को गिरफ्तार किया. फिर, इनको थाने लाकर जुआ, सट्टा और नशा छोड़ने के लिए समझाइश दी गई. इसके बाद पुलिस ने इन सभी से एक-एक पौधा लगवाया और अपने परिजन के सिर पर हाथ रखकर शपथ दिलाई कि वह भविष्य में जुआ सट्टा और नशे से दूर रहेंगे. वे जो भी रुपया कमाएंगे उसे परिवार और बच्चों पर खर्च करेंगे.
दरअसल, ग्वालियर जिले के आरोन और पाटन इलाके के कई गांवों में लोग जुआरियों से परेशान थे. इनके घरों के युवा भी जुए की लत का शिकार हो गए थे. वे घर का रुपया तो बर्बाद कर ही रहे थे, साथ ही नशे की गिरफ्त में भी आने लगे थे. इन बातों से तंग आकर लोगों ने घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल को बताया कि उनके घरों की परेशानी बढ़ती जा रही है. लोगों ने उन्हें बताया कि आसपास के 8 से 10 गांव के युवा दिनभर खेत में बैठकर जुआ खेलते हैं.
ग्वालियर पुलिस ने जुआरियों से परेशान गांव वालों की समस्या का हल अनोखे तरीके से किया। आरोन पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेलते 8 युवाओं को गिरफ्तार किया। इनको थाने लाकर जुआ सट्टा और नशा छोड़ने के लिए समझाइश दी गई। फिर पुलिस ने इन सभी से एक-एक पौधा लगवाया॥ pic.twitter.com/Cxu5DpyJJt
— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) February 3, 2023
बेखौफ होकर ताश खेलते स्कूल प्रिंसिपल का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
गांववालों ने पुलिस को बताई आपबीती
गांववालों ने पुलिस से कहा कि ये युवा अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा जूए में हार जाते हैं और बाकी पैसों की शराब पी जाते हैं. इससे बच्चों की शिक्षा और परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही, गांव का माहौल भी खराब हो रहा है. गांववालों की आपबीती सुनने के बाद आरोन थाने के सिपाही पदम भील, राधामोहन, अमर सिंह को साथ लेकर SDOP संतोष पटेल सर्चिंग पर निकले. उन्होंने पुलिया पुरा गांव में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने गांव के रहने वाले 8 लोगों को जुआ खेलते पकड़ लिया. इनके कब्जे से ताश के पत्ते और रुपये जब्त किए.
आरोपियों को दी अनोखी सजा
इसके बाद पुलिस ने उन्हें अनोखी सजा दी. सभी से मैदान की सफाई कराई और एक-एक पीपल का पौधा लगवाया. वहीं, जमानतदार के रूप में आये आरोपियों के भाई, भतीजे और रिश्तेदारों के सिर पर हाथ रखकर कसम दिलवाई, ‘मैं पीपल देवता, भाई, बेटा, भतीजा की कसम खाता हूं, कि कभी भी जुआ नहीं खेलूंगा और न ही नशा करूंगा, जो पैसे कमाऊंगा वो बच्चों की पढ़ाई में लगाऊंगा.’ इसके बाद सभी आरोपियों को थाने से रिहा किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Mp news
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी