Gwalior News: हिंदू महासभा ने ग्वालियर में यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ-साथ 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. (Photo-News18)
ग्वालियर. ‘रामचरितमानस विवाद’ में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गुरुवार को मध्य प्रदेश में भी एफआईआर दर्ज की गई है. हिंदू महासभा ने ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने में मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज कराया है. मौर्य सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद केस रजिस्टर्ड किया गया है.
हिंदू महासभा ने मौर्य के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. महासभा ने मौर्य के साथ ही 9 लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़का कर समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया. संगठन की शिकायत पर क्राइम ब्रांच थाने में धारा 153 ए के तहत धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया. ग्वालियर हिन्दू महासभा ने उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस के अपमान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने खून से खत लिखा.
बड़े आंदोलन की चेतावनी
हिन्दू महासभा ने एक रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन दिया और स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार करने की मांग की. जल्द कार्रवाई नहीं होने की सूरत में हिंदू महासभा ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि जब तक स्वामी प्रसाद मौर्य की गिरफ्तार नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग
मामले में 9 लोग नामजद आरोपी बनाए गए हैं. इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा देवेंद्र प्रताप यादव, यशपाल सिंह लोधी, सत्येंद्र कुशवाहा, महेंद्र प्रताप यादव, नरेश सिंह, एसएस यादव, संतोष वर्मा को आरोपी बनाया गया है. क्राइम ब्रांच की टीम अब आरोपियों की गिरफ्तारी की कवायद में लग गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Mp news