ग्वालियर के घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ग्वालियर. 26 जनवरी को देश भर में लोगों ने गणतंत्र दिवस खुशियों के साथ मनाया. ग्वालियर में एक पुलिस अफसर ने रात में गश्त के दौरान सुरक्षा के लिए अपना फर्ज निभाया. गणतंत्र और संविधान के प्रति लोगों को जागरुक भी किया. वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ग्वालियर जिले के घाटीगांव एसडीओपी (SDOP) संतोष पटेल पर गणतंत्र दिवस की रात में सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. रात में गश्त के दौरान संतोष पटेल ने अपना फर्ज निभाया. साथ ही राष्ट्र के प्रति नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन भी किया. एडीओपी संतोष पटेल ने पूरी रात गश्त के दौरान अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को गणतंत्र का मतलब बताया और संविधान का महत्व भी समझाया. इस दौरान एसडीओपी ने गणतंत्र और संविधान के प्रति लोगों को कितनी जानकारी है इनका रियलटी टेस्ट भी किया.
ऑटो चालक और संत ने अपनी भाषा में बताया गणतंत्र की अहमियत
रात में गश्त के दौरान एसडीओपी संतोष पटेल ने लोगों को संविधान की कितनी जानकारी है. इसका रियलिटी टेस्ट भी किया. एसडीओपी ने ऑटो चालक से गणतंत्र दिवस के बारे में पूछा तो वह बता नहीं पाया, लेकिन जब उससे संविधान का जिक्र किया गया तो उसने कहा साहब संविधान की वजह से ही मैं ऑटो चला पा रहा हूं. नहीं तो मैं अंग्रेजों का गुलाम होता. एसडीओपी पहाड़ी के एक मंदिर पर भी पहुंच गए. उन्होंने संतों से भी गणतंत्र और संविधान के बारे में बातचीत की. संतों ने कहा जंगल में आवाज नहीं बची डाकू और शैतान की. एक अदालत राम की दूसरी संविधान की. इसके बाद एसडीओपी को कुछ छात्र मिल गए. छात्रों ने बताया कि गणतंत्र से ही हमारा देश सही मायने में आजाद है. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान की सौगात दी जिसमें हमें समानता का अधिकार मिला है.
सड़क किनारे घायल पड़े शख्स को एसडीओपी अस्पताल भी पहुंचाया
रात 2:00 बजे एसडीओपी संतोष पटेल जब बस स्टैंड इलाके से गुजर रहे थे, तो वहां सड़क किनारे एक शख्स घायल हालत में तड़प रहा था. उन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर पूछा तो उसने बताया कि एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी. कई लोगों से मदद मांगी लेकिन लोगों ने उसे न तो अस्पताल पहुंचाया और ना पुलिस को खबर दी. इस पर एसडीओपी ने तत्काल गाड़ी बुलाकर घायल पड़े शख्स को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज शुरू करवाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Latest viral video, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mp viral video, Republic day, Republic Day Celebration, Viral video news