ग्वालियर. मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर भारत के ऐतिहासिक शहरों में से एक है. यहीं स्थित है केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का खूबसूरत जय विलास पैलेस. मुरैना के एक युवक ने जय विलास पैलेस का बिल्कुल हूबहू मॉडल बनाकर तैयार किया है. सतपाल सिंह का कहना है कि वे सिंधिया से काफी प्रेरित हैं. इस वजह से उन्होंने जय विलास पैलेस का मॉडल तैयार किया है. अब वे इस मॉडल को खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया को गिफ्त करना चाहते हैं. एक मीडिया हाउस के इंटरव्यू में सतपाल ने कहा है कि वे केंद्रीय मंत्री सिंधिया के फैन हैं. उन्हें इंप्रेस करने के लिए उन्होंने जय विलास पैलेस का मॉडल बनाया है.
सतपाल का कहना था कि उन्हें बचपन से ही इमारतों के मॉडल बनाने का शौक था. पहले छोटे प्रोजेक्ट बनाते थे. फिर कुछ साल पहले ताज महल का एक मॉडल बनाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. अब सतपाल चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने महल का यह मॉडल खुद देखें.
बचपन से ही सतपाल को थी कुछ अलग करने की तमन्ना
बताया जाता है कि मुरैना के रहने वाले सतपाल सिंह बचपन से ही कुछ अलग करना चाहते थे. उनका कहना है कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया से काफी प्ररित हैं. इस वजह से उन्होंने सिंधिया को कुछ अलग गिफ्ट करने का सोचा. फिर उन्होंने उनके महस जय विलास पैलेस का मॉडल बनाने का सोचा. अब सतपाल इसे मंत्री सिंधिया को गिफ्त करना चाहते हैं.
पैसे बचाकर सतपाल ने तैयार किया मॉडल
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सतपाल के घर का माली हालत ठीक नहीं थी. उनकी पत्नी और बच्चा है. पिता दर्जी का काम करते हैं. वह एक दुकान में काम करते हैं. उन्हें हर महीने करीब 5 हजार रुपये सैलरी मिलती है. लेकिन सतपाल ने अपने शौक को पूरा जरूर किया. उनका दावा है कि हर महीने 90 हजार रुपये खर्च कर उन्होंने जय विलास पैलेस का मॉडल तैयार किया. करीब 9 फीट लंबे और 9 फीट चौड़े इस मॉडल को बनाने में 6 महीने का वक्त लगा.
ये भी पढ़ें: डॉन देवा गुर्जर को मिला दोस्ती में धोखा! जिसके साथ बनाता था रील्स, उसी पर लगा हत्या का आरोप
सतपाल का कहना है कि जय विलास पैलेस का मॉडल बनाने से पहले वे कई बार खुद महल देखने गए. उसकी कई फोटो खींची, बनावट का डिटेल जानने वीडियो रिकॉर्ड किए. इसके बाद उन्होंने मॉडल का अपना काम शुरू किया. इस दौरान उन्हें पैसे को कमी भी हुई, लेकिन सतपाल ने अपना काम रोका नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gwalior news, Jyotiraditya Scindia, Mp news