Gwalior News. ग्वालियर में शराबबंदी अभियान के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक कार्यक्रम में लोगों को संकल्प दिलाया.
ग्वालियर. MP में शराबबंदी के खिलाफ अभियान चला रही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को अब मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का भी खुला समर्थन मिल गया है. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खुले मंच से वहां मौजूद लोगों को शराबबंदी के लिए अभियान चलाने का संकल्प दिला दिया. उन्होंने कहा आप लोग शराब बंदी के लिए अभियान चलाए मैं आपके साथ खड़ा हूं. ताकि यह बुराई समाज से खत्म की जा सके.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी अभियान को अब उन्हीं की पार्टी के नेताओं का खुला समर्थन मिलने लगा है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर हैं. तोमर ने अब शराब बंदी के लिए मुहिम छेड़ दी है. ग्वालियर में रानी झलकारी बाई की जयंती के मौके पर उन्होंने शराब बंदी के लिए अभियान चलाने के लिए अपील की. तोमर ने कहा समाज की इस बुराई को दूर करने के लिए, अपने परिवार को सुखी रखने के लिए, अपराधों को रोकने के लिए आप लोगों को शराबबंदी के लिए संकल्प लेना चाहिए.
शराबबंदी के लिए संकल्प
ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप शराब बंदी के लिए अभियान चलाएं. मैं इस अभियान में आपके साथ खड़ा हूं. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लोगों को शराब बंदी अभियान चलाने के लिए हाथ उठाकर संकल्प दिलवा दिया. इस मौके पर मौजूद हजारों लोगों ने शराबबंदी के लिए अभियान चलाने का संकल्प लिया.
उमा भारती का अभियान
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने MP में शराबबंदी के लिए अभियान छेड़ रखा है. वो बार बार लगातार हर मंच से शराबबंदी के लिए मांग उठा रही हैं. उमा खुले तौर पर सीएम शिवराज से भी मांग कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें अभी सरकार का समर्थन नहीं मिला है. इस बीच उन्हीं के कैबिनेट मंत्री ने जनता को शराब बंदी के लिए अभियान चलाने का संकल्प दिला दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Liquor Ban, Madhya Pradesh Politics
PHOTOS: आखिर व्लादिमीर पुतिन ऐसे क्यों चलते हैं...कोई बीमारी है या कुछ 'राज'? जानें जवाब
T20 World Cup के लिए 1 साल पहले ही आधी टीम तैयार, हार्दिक को मिल गए 5 हुनरबाज, अब दूर होगा 17 साल का सूखा?
रातोंरात छोड़ना पड़ा घर, लगा सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, जब एक्ट्रेस पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, नहीं मिला सहारा!