होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /जाने माने होटल मालिक के बेटे ने की हनीट्रैप की शिकायत, आरोपी लड़की ने फंसा दिया रेप केस में

जाने माने होटल मालिक के बेटे ने की हनीट्रैप की शिकायत, आरोपी लड़की ने फंसा दिया रेप केस में

ग्वालियर में शेल्टर होटल के मालिक के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है, तो लड़के ने भी लड़की खिलाफ हनीट्रैप की शिकायत की है.

ग्वालियर में शेल्टर होटल के मालिक के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है, तो लड़के ने भी लड़की खिलाफ हनीट्रैप की शिकायत की है.

Shocking News. ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां होटल संचालक के बेटे ने उत्तर प्रदेश की एक लड़की ...अधिक पढ़ें

जाने माने होटल मालिक के बेटे ने की हनीट्रैप की शिकायत, आरोपी लड़की ने फंसा दिया रेप केस मेंग्वालियर. ग्वालियर के एक जाने पहचाने होटल मालिक के बेटा दोहरे मामले में फंस गया है. उसने उत्तर प्रदेश की एक लड़की के खिलाफ हनीट्रैप में फंसाने का मामला दर्ज कराया. आरोपी लड़की ने पलटकर लड़के के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करा दी. होटल मालिक के बेटे का आरोप है कि लड़की उससे पैसों की डिमांड कर ब्लैकमेल कर रही है. लड़की का कहना है लड़के ने उसके साथ रेप किया और लड़के के चाचा ने जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने दोनों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर के होटल शेल्टर के संचालक के बेटे मोहित गर्ग की उत्तर प्रदेश के महोबा की रहने वाली 24 साल की लड़की से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. फिर मेल मुलाकात का सिलसिला भी शुरू हुआ. मोहित ने पड़ाव थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके मुताबिक लड़की बीते 17 जनवरी से उसे रुपयों के लिए ब्लैकमेल कर रही है. 28 जनवरी को युवती ने उसे बुलाया और एक लाख की रुपए की डिमांड की. पैसे नहीं देने पर रेप का मामला दर्ज कराने की धमकी दी. इस शिकायत पर पड़ाव पुलिस ने युवती के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कर ली है.

लड़की ने रेप की शिकायत दर्ज कराई
बदले में लड़की ने भी मोहित गर्ग के खिलाफ सप्ताह भर पहले पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था. उसमें युवती ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी मोहित से पहचान हुई थी, यह पहचान दोस्ती में बदली और इसी दोस्ती की आड़ में मोहित ने उसके साथ रेप किया. शिकायत के मुताबिक युवती ने आरोप लगाया कि मोहित ने उसे प्यार का झांसा देकर जनवरी तक रेप किया, लेकिन जनवरी के बाद से मोहित ने उसे छोड़ दिया. फिर जान से मारने की धमकी दे रहा है. युवती ने मोहित के चाचा पर भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत पर मोहित के चाचा को भी सह आरोपी बनाया है.

Tags: Crime in MP, Gwalior crime, Gwalior news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें