भोपाल. आज तक आपने कई चोरों और उनके शातिर कारनामों के बारे में सुना होगा. लेकिन हम आपको उस ‘डेढ़ फुटिया’की कहानी बताने वाले हैं जिसने पुलिस को ही ओपन चैलेंज किया था जिसे सुनकर अफसर भी दंग रह गए थे. रवि जाटव उर्फ डेढ़ फुटिया मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था. उसने कई महीनों तक पुलिस की नाक में दम कर रखा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने मुखबिर का सहारा लिया और उसे धर दबोचा. जब रवि गिरफ्तार हुआ उसने पुलिस को ही चैलेंज कर दिया. उसने कहा ‘अभी तो तुमने मुझे पकड़ लिया, लेकिन जब जेल से वापस आऊंगा, तो फिर से चोरियां करूंगा. मुझे चोरी करने में बड़ा मजा आता है. मुझे अब जेल में रहना भी अच्छा लगता है.’
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रवि जाटव उर्फ डेढ़ फुटिया ग्वालियर के छावनी इलाके का रहने वाला है. वह नशे का आदी था. उसके खिलाफ 30 से ज्यादा केस दर्ज हैं. दिसंबर 2021 में वह जेल से रिहा होकर बाहर आया था. फिर अचानक ग्वालियर इलाके में चोरी की वारदातें बढ़ गई. फिर पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए अपनी प्लानिंग तगड़ी की.
मोबाइल लोकेशन से शातिर चोर तक पहुंची पुलिस
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक चोरी किए गए मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करने में सफलता हासिल की. फिर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी पहचान ग्वालियर के छावनी इलाके के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ डेढ़ फुटिया के तौर पर किया. पूछताछ के दौरान रवि ने ग्वालियर के माधोगंज, मुरार, गोला का मंदिर सहित कई इलाके में हुई चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की. फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, टीवी और गाड़ी जैसी चीजें बरामद की. पुलिस की मानें तो इनकी कीमत लाखों में थी.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड समेत 3 लड़कियों की हत्या की, 50 को जाल में फंसाया, पढ़ें साइको किलर की पूरी कहानी
…. जब रवि ने पुलिस से कहा- चोरी करने में मजा आता है
बताते हैं कि ग्वालियर पुलिस ने रवि को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की. जब उससे पूछा गया कि जेल जाने के बाद भी वह क्यों ने सुधरा, उसका जवाब सुन पुलिस भी हैरान रह गई. डेढ़ फुटिया ने कहा, ‘मुझे जेल में मजा आता है. जब जेल से छूटकर वापस आऊंगा तो फिर चोरी करूंगा. आप मुझे पकड़कर फिर से जेल भेज देना.’पुलिस का कहना था कि डेढ़ फुटिया नशा करता था. जब नशे के लिए उसके पास पैसे नहीं होते थे तो वह किसी के भी घर चोरी करने घुस जाता था. कभी बाइक उठा लेता था तो कभी कार के टायर बेच दिया करता था. उसने कहा था कि जेल से बाहर आने के बाद भी चोरी करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in MP, Gwalior news, Mp news