ग्वालियर जिले के घाटीगांव तहसील के सिरसा गांव के देवनारायण मंदिर में कथा चल रही है. यहां कथा के साथ ही भंडारे का आयोजन होता है.
ग्वालियर. ग्वालियर जिले के घाटीगांव में एक अनोखा भंडारा चल रहा है. सप्ताह भर चलने वाले इस भंडारे में पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालु भोजन करेंगे. खास बात ये है कि बिल्डिंग बनाने में काम आने वाले कांक्रीट मिक्सर में मालपुए का आटा गूंथा जा रहा है और ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में सब्जी और खीर बनाई जा रही है. अनुमान है कथा के समापन पर दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु भंडारे में भोजन करेंगे, लिहाजा यहां सुरक्षा व्यवस्था भी चौकस की गई है.
घाटीगांव में देवनारायण मंदिर में इन दिनों कथा चल रही है. यहां की कथा और भंडारा सुर्खियों में रहता है. शीतल दास महाराज हर साल यहां कथा और भंडारे का आयोजन करते हैं. इस साल भी यह आयोजन 22 जनवरी से धूमधाम के साथ चल रहा है. घाटीगांव के आसपास के 40 गांव से 50,000 से ज्यादा श्रद्धालु रोजाना कथा सुनने आ रहे हैं. कथा के बाद रोजाना भंडारा होता है. कहते हैं जब यहां कथा होती है तो आसपास के गांव के घरों में चूल्हे नहीं जलते हैं. सब यहीं भोजन करते हैं.
मिक्सर मशीन और ट्रेक्टर की ट्रॉलियों में बन रहा भोजन
भंडारे में भोजन बनाने के लिए 100 रसोइयों की टीम लगातार काम करती है. रोजाना 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाया जा रहा है. इसमें बिल्डिंग बनाने में इस्तेमाल होने वाले कॉंक्रीट मिक्सर में मालपुए का आटा गूंथा जाता है. बड़ी ट्रॉलियों में सब्जी और खीर बनाई जा रही है. बड़ी-बड़ी कढाइयों और बाल्टी में भरकर खीर और सब्जी निकाली जाती है. उसके बाद ये भोजन श्रद्धालुओं की पत्तल तक पहुंचता है. भोजन पंडाल में एक साथ एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु भोजन करने बैठते हैं. भोजन परोसने के लिए 400 स्वयंसेवकों की टीम लगी रहती है.
एंकर-
ग्वालियर के घाटीगांव सिरसा में विशाल भंडारा चल रहा है। हर दिन 50 हजार लोगों के लिए खाना बन रहा है, इसके लिए बिल्डिंग में सीमेंट क्रांक्रीट तैयार करने वाले मिक्सर प्लांट में मालपुआ के लिए आटा गूथा जा रहा है। तो वहीं ट्रॉलियों में खीर और आलू की सब्जी बन रही है। pic.twitter.com/rcFZeQDlvp— Sushil Kaushik (@SushilKaushikMP) January 27, 2023
50 क्विंटल के मालपुए और 90 क्विंटल की खीर सब्जी
50 हजार श्रद्धालुओं के लिए रोजाना करीब 50 क्विंटल आटे से मालपुए तैयार किए जाते हैं. रोज 50 क्विंटल खीर बनाई जा रही है. श्रद्धालुओं के लिए 40 क्विंटल सब्जी भी बन रही है. मालपुए बनाने के लिए 50 क्विंटल आटे के साथ ही देसी घी भी बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया जा रहा है. सब्जी के लिए 50 क्विंटल आलू के साथ डेढ़ सौ लीटर तेल लग रहा है. खीर के लिए आसपास के गांवों से दूध उपलब्ध कराया जा रहा है.
भंडारे के समापन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
देवनारायण मंदिर में आज और कल कथा के समापन पर करीब दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के भंडारे में शामिल होने की उम्मीद है. घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल देवनारायण मंदिर में तैनात रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gwalior news, Interesting news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, OMG News, Shocking news
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर
SKY की वापसी नामुमकिन! 3 और दिग्गज टी20-वनडे में नहीं कर सके एक जैसा प्रदर्शन, एक तो वर्ल्ड कप तक जीत चुका