होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /VIDEO: महिला बनी दुर्गा, शराबी युवक पर बीच सड़क बरसाने लगी चप्‍पल, CCTV कैमरे में कैद हुआ वाकया

VIDEO: महिला बनी दुर्गा, शराबी युवक पर बीच सड़क बरसाने लगी चप्‍पल, CCTV कैमरे में कैद हुआ वाकया

आशा वर्कर ने बीच सड़क पर नशे में धुत युवक की चप्‍पल से पिटाई शुरू कर दी. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

आशा वर्कर ने बीच सड़क पर नशे में धुत युवक की चप्‍पल से पिटाई शुरू कर दी. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

Gwalior News: युवक प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में ही जाम छलकाने लगा था. इसे देखकर वहां तैनात आशा वर्कर ने उसे रोका. इ ...अधिक पढ़ें

ग्‍वालियर. मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कुलैथ गांव में एक युवक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शराब पीने लगा. स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में तैनात आशा वर्कर ने उसे रोका तो युवक ने उल्‍टे आशा कार्यकर्ता पर ही चप्पल उठा दिया. यह देख आशा कार्यकर्ता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्‍होंने आव देखा न ताव और अपनी चप्पल उतार कर शराब पीने वाले युवक पर बरसाने लगीं. महिला ने शराबी युवक को पीट-पीटकर खदेड़ दिया. शराबी युवकने आशा वर्कर को जान से मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद आशा कार्यकर्ता ने युवक के खिलाफ तिघरा थाने में FIR दर्ज करा दी. शराबी युवक की चप्‍पल से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब आशा कार्यकर्ता की दमदारी और हौसले की तारीफ हो रही है.

ग्वालियर के कुलैथ गांव की रहने वाली 32 साल की संगीता मांझाी आशा कार्यकर्ता के पद पर तैनात हैं. प्रशासन ने संगीता की ड्यूटी कुलैथ गांव के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर लगाई है. 31 जनवरी की संगीता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं तो गांव में ही रहने वाला राजू पंडित दरवाजे के पास बैठकर शराब पी रहा था. यह देख संगीता ने उसे शराब पीने से रोका. इस पर राजू ने गाली गलौच शुरू कर दी. इसके बाद संगीता ने राजू की चप्पल से धुनाई कर उसे खदेड़ दिया.

Gwalior News: यहां भोजन से पहले लेनी पड़ती है शपथ, विशाल भंडारे में पुलिस की अनोखी पहल

आशा वर्कर ने दर्ज कराई FIR
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जब राजू को संगीता ने शराब पीने से रोका तो राजू ने न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि उसने संगीता पर चप्पल भी उठा दिया. यह देख संगीता का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वह चप्पल निकालकर राजू पर टूट पड़ीं और उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी. बाद में शराबी राजू पत्थर फेंक कर भागने लगा. भागते भागते राजू ने संगीता को जान से मारने की धमकी दी. संगीता पति के साथ तिघरा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. तिघरा पुलिस ने आरोपी राजू के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है.

महिला के हौसले की तारीफ
तिघरा थाना प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाहा ने बताया की महिला आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर आरोपी राजू पंडित के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हुई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठे अन्य लोगों ने भी इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है जो मामले की जांच में महत्वपूर्ण है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर लोग महिला आशा कार्यकर्ता की दमदारी और हौसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Tags: Gwalior news, Madhya pradesh news, Viral video news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें