छोटू दादा नाम की ID से सोशल मीडिया में फायरिंग और हथियार के वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. (न्यूज 18 हिन्दी)
ग्वालियर. दूधिया गैंग का सरदार छोटू दादा इन दिनों ग्वालियर क्राइम ब्रांच के लिए चैलेंज बना हुआ है. छोटू दादा नाम का अकाउंट होल्डर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर रहा है. खुद को दूधिया गैंग का सरदार बताने वाला छोटू दादा कभी खुले में फायरिंग करते हुए वीडियो पोस्ट करता है, तो कभी कार में बैठकर हथियार लहराते हुए वीडियो डाल रहा है. शहर के होटल, कोर्ट आदि जगहों पर भी बनाए गए वीडियो छोटू दादा ने पोस्ट किए हैं. कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला छोटू दादा अब क्राइम ब्रांच के रडार पर आ गया है. क्राइम ब्रांच की टीम अब इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि यह छोटू दादा कौन है?
सोशल मीडिया में इन दिनों छोटू दादा नाम के एकाउंट होल्डर ने सनसनी मचा रखी है. खुद को दूधिया गैंग का सरदार बताने वाला छोटू दादा आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर रहा है. उसने अभी तक करीब एक दर्जन से ज्यादा वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में छोटू दादा नाम का यह शख्स सागर ताल इलाके में कार की छत पर खड़ा होकर कट्टे से फायरिंग कर रहा है. कार के आसपास मौजूद उसके साथियों को जयकारे लगाते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो पोस्ट करते हुए छोटू दादा ने लिखा कि काम भी बड़ा होगा, कांड भी बड़ा होगा, थर्रा उठेगा ग्वालियर मुझे ऐसा नाम चाहिए.
PHOTOS: 3 महीने पहले खोया पहला पति, अब पत्नी ने की दूसरी शादी, तीन बच्चे भी हुए शामिल
क्राइम ब्रांच के रडार पर छोटू दादा
छोटू दादा नाम के इस सोशल अकाउंट होल्डर के आपत्तिजनक वीडियो और कानून व्यवस्था को चैलेंज करती हरकतें क्राइम ब्रांच तक पहुंच चुकी हैं. ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने छोटू दादा के करीब एक दर्जन से ज्यादा वीडियो को बरामद कर उनकी तस्दीक शुरू कर दी है. छोटू दादा नाम का यह शख्स खुद को उपनगर ग्वालियर इलाके का शातिर बदमाश बताता है. क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि कुछ आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं, जिनमें छोटू दादा और दूधिया गैंग के गुर्गों द्वारा हवाई फायर किए जा रहे हैं. हथियार लहराए जा रहे हैं. साथ ही आम लोगों और कानून व्यवस्था को भी चैलेंज किया जा रहा है. एएसपी दंडोतिया के मुताबिक इस सोशल अकाउंट होल्डर की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Gwalior news, Mp viral news, Viral news