ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले के डबरा में एक महिला ने कपड़ा दुकानदार को रुपये देने के लिए घर बुलाकर पानी में नशीला पदार्थ पिलाया. दुकानदार बेहोश हुआ तो महिला ने उसके कपड़े उतार कर अपने साथ न्यूड वीडियो बना लिया. युवक को होश आया तो उसके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं था. महिला अब दुकानदार को न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रही है. पीड़ित कपड़ा दुकानदार की शिकायत पर डबरा सिटी थाना पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी के खिलाफ ब्लैकमेल का मामला दर्ज कर लिया है.
डबरा के हनुमानगंज इलाके में रहने वाला एक युवक शहर में कपड़े बेचने का काम करता है. 2 दिन पहले दुकानदार अंबेडकर कॉलोनी में पहुंचा था, जहां एक महिला ने उससे कपड़े, मौजे खरीदे और रुपये शाम को लौटते वक्त घर आकर लेने के लिए कहा. युवक महिला को जनता था, लिहाज़ा उसने उधार कपड़े दे दिए. शाम को युवक महिला के घर पहुंचा, जहां दुकानदार युवक को महिला ने पानी पिलाया. युवक ने बताया कि पानी में कुछ नशीला पदार्थ मिला था, जिससे उसे बेहोशी जैसी हो गई. इस दौरान महिला ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया. जब उसे होश आया तो उसके बदन पर एक भी कपड़ा मौजूद नहीं था. इसके बाद युवक घर चला गया, लेकिन अब महिला युवक से पचास हज़ार रुपये की मांग कर रही है. ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने डबरा थाना पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई.
पुलिस ने न्यूड वीडियो बनाने वाली महिला पर FIR दर्ज की
डाबरा सिटी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी महिला और उसके सहयोगी के खिलाफ धारा 384 के तहत ब्लैक मेलिंग का मामला दर्ज कर लिया है. डबरा सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी महिला ने पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल किया है, लेकिन किसी ने अब तक थाने आकर शिकायत नहीं की थी. यही वजह है कि पुराने मामलों में पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार पीड़ित थाने पहुंचा है. लिहाजा आरोपी महिला औरउसके सहयोगी पर FIR दर्ज की गई है. जल्द ही इसे गिरफ्तार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gwalior news, Mp news