अपनी गुमशुदा बेटी को ढूंढने की बार-बार गुहार लगाने पर भी जब पुलिस से निराशा हाथ लगी तो नाराज पिता जनसुनवाई में जा पहुंचा और एसपी के सामने ही खुद पर केरोसीन डालते हुए आत्मदाह करने की कोशिश कर डाली.
दरअसल, शिंदे की छावनी निवासी राजेंद्र पाल अपनी 20 साल की गुमशुदा बेटी को ढूंढने की फरियाद लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा. यहां पर उसने एसपी के सामने आपबीती सुनाते हुए खुद पर केरोसीन डाल लिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे आग लगाने से रोका, जिसके
राजेंद्र ने बताया कि उसकी बेटी पिछले एक सितंबर से लापता है. उन्होंने पहले लड़की को खुद के स्तर पर ढूंढने की कोशिश की लेकिन जब वो कहीं नहीं मिली तो इस बारे में उसने इंदरगंज थाने में शिकायत करवाई गई.
शिकायत दर्ज करवाने के 20 दिन बीत जाने पर भी लापता युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका है. राजेंद्र का आरोप है कि उसकी बेटी को मोहना निवासी नवजोत किडनैप कर ले गया है. वो इस बारे में पुलिस को भी बता चुका है, लेकिन पुलिस मामले में ढिला रवैया अपना रही है, जिससे उसे उसकी बेटी वापस नहीं मिल पा रही.
फरियादी की शिकायत सुनने के बाद एसपी ने उसे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद राजेंद्र को शांत किया जा सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 21, 2016, 10:08 IST