इस आंगनबाड़ी में ड्रेस कोड, बच्चों के लिए खाना, खेलकूद की सामग्री और कई आधुनिक सुविधाएं हैं.
हरदा. जिले के आदिवासी गांव केलझिरि की आंगनवाड़ी को देखकर हर कोई सुखद आश्चर्य से भर जाएगा. इस सरकारी आंगनवाड़ी की तस्वीर शहर के किसी प्ले स्कूल से मिलती है. राज्य सरकार की अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी योजना के तहत कलेक्टर ऋषि गर्ग ने इसे गोद लेकर मॉडल आंगनवाड़ी के रूप में विकसित किया है. इसमें ड्रेस कोड, बच्चों के लिए खाना, खेलकूद की सामग्री और कई आधुनिक सुविधाएं हैं.
आदिवासी ग्रामीणों का भी कहना है कि आंगनवाड़ी में सुविधाएं इतनी अच्छी हैं कि बच्चे घर लौटने के लिए तैयार नहीं होते. हरदा जिले में लाड़ली उत्सव के दिन आदिवासी बच्चों को एक विशेष सौगात दी गई है. कलेक्टर ऋषि गर्ग ने वनांचल के केलझिरी गांव में एक आंगनवाड़ी गोद लेकर उसे किसी प्ले स्कूल की तरह विकसित किया है. आंगनवाड़ी में सभी बच्चों के लिए ड्रेस कोड है. इसी ड्रेस को पहनकर सभी आदिवासी बच्चे आते हैं. लाड़ली उत्सव के अंतर्गत बालिका के हाथों आंगनवाड़ी का लोकार्पण कराया गया है. बच्चों के मनोरंजन के लिए आंगनवाड़ी में गार्डन बना है, इसमें झूले और खेलकूद के अन्य साधन लगे हैं. पूरे समय बिजली व्यवस्था रहे इसलिए छत पर सोलर पेनल भी लगाई गई है.
इसी तर्ज पर जिले की सभी आंगनबाड़ियां विकसित की जाएंगी
इस आंगनबाड़ी में स्कूल की तर्ज पर स्टील की प्लेटों में बच्चों खाना दिया जाता है. शहर से दूर गांव होने के चलते सप्ताह में एक बार सभी बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सक गांव पहुचेंगे. आंगनबाड़ी की दीवारों पर बड़े-बड़े चित्र बनाए गए है. जिससे कि इन चित्रों को देखकर बच्चे समझ सकें और स्कूल जाने के लिए तैयार हों. गांव की एक आदिवासी महिला ने कहा की आंगनवाड़ी स्कुल जैसी है. यहां सभी सुविधाएं बेहतर हैं. महिला बाल विकास अधिकारी संजय त्रिपाठी ने कहा की पूरे प्रदेश में प्रतिष्ठित व्यक्ति और अधिकारी आंगनबाड़ियों को गोद लेकर डेवलप कर रहे हैं. हरदा कलेक्टर ने इस आंगनबाड़ी को गोद लिया था. पूरे जिले में इसे मॉडल के रूप में दिखाकर बाकी आंगनवाडियों को भी विकसित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- MP: जबलपुर हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- आरटीआई की सुविधा ऑनलाइन क्यों नहीं…?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harda news, Madhya Pradesh government, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Nursery School
IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में इन 5 भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को रुलाया, चटकाए सबसे अधिक विकेट
प्रेग्नेंट हैं 10 बार दुल्हन बन चुकीं श्रद्धा आर्या? नेवी अफसर पति संग दिखीं रोमांटिक, PHOTOS देख आए ऐसे कमेंट्स
अमेरिका की बिजनेस वुमन व्लादिमिर पुतिन को भेजेंगी न्यूड पिक, अगर करेंगे ये काम... जानिए कौन है ये मॉडल