हरदा. हरदा में रोंगटे खड़े कर देने वाला वाकया हुआ. कोच के गेट पर बैठकर सफर कर रहा 19 साल का एक लड़का ट्रेन से गिर गया. उसे उठाने के लिए ट्रेन दो किमी वापस लौटी. लड़का बुरी तरह घायल हालत में ट्रैक पर पड़ा मिला. ट्रेन उसे उठाकर हरदा लेकर आई, फिर यहां से उसे भोपाल रैफर कर दिया गया. ये दुर्घटना ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में घटी.
यूपी के मिर्जापुर के पास विंंध्याचल निवासी 19 साल का दीपक अपने चाचा के साथ सूरत जाने के लिए निकला था. वह ट्रेन के कोच नंबर 10 के गेट पर बैठा था. हरदा जिले के चारखेड़ा स्टेशन के पास उसे अचानक झपकी लग गई और वह ट्रेन से ट्रैक पर जा गिरा. इस हादसे के बाद ट्रेन में यात्रियों का शोरशराबा हुआ. किसी के माध्यम से रेलवे प्रशासन तक सूचना जा पहुंची. तब ट्रेन को उसी ट्रैक पर वापस लौटाकर लाया गया, जहां करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर घायल अवस्था में दीपक रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. उसे हरदा रेलवे स्टेशन पर उतारकर इलाज के लिए जिला अस्पताल और फिर वहां से भोपाल रेफर किया गया.
घायल लड़के की पहचान 19 साल के दीपक के तौर पर हुई है. वो यूपी के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल गांव का रहने वाला है. वो अपने चाचा के साथ 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से काम पर सूरत जा रहा था. वो ट्रेन के कोच एस 10 में दरवाजे पर बैठा था. अचानक झपकी लगने से यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें-धार भोजशाला हिंदुओं को सौंपने की मांग; HC ने केंद्र सरकार सहित 8 को दिया नोटिस
युवक के रेलवे ट्रेक पर गिरकर घायल होने की जानकारी हरदा स्टेशन पर मिलते ही उसकी जान बचाने के लिए ट्रेन को पीछे ले जाने का निर्णय हुआ. हरदा स्टेशन के पास से खम्बा नम्बर 675.17 से ट्रेन को 2 किलोमीटर पीछे चारखेड़ा स्टेशन ले जाया गया. ट्रेन लौटी तो दीपक वहीं पर घायल पड़ा मिला.
ये भी पढ़ें- SDM की बदजुबानी : महिला नेता से बोले- हट हट यहां से, यू जस्ट शटअप नॉनसेंस लेडी
हरदा स्टेशन उप अधीक्षक राकेश पंवार ने रेलवे के इस कदम की जानकारी देते हुए कहा रेलवे का उद्देश्य यात्री की जान बचाना है. घायल यात्री की सूचना मिलने पर उसे लाने के लिए ट्रेन लगभग 2 किमी रिवर्स ले जाई गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Harda news, Indian Railway news, Irctc