Harda news: हरदा जिला अस्पताल में एक मासूम बच्चे को इलाज के लिए लेकर आए मां-बाप उसे छोड़कर भाग निकले. फिलहाल जिला बाल कल्याण समिति को बच्चा सौंप दिया गया है.
हरदा. हरदा जिले में माता-पिता की शर्मनाक हरकत सामने आई है. यहां निर्दयी माता-पिता सिर्फ 1 माह के दुधमुहे बच्चे को अस्पताल में छोड़कर भाग निकले. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने जब उनके लिखवाए पते पर तलाश की तो पता भी फर्जी निकला. फिलहाल बच्चे को स्वस्थ हालत में बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है.
हरदा जिला अस्पताल में माता-पिता अपने 1 माह के बच्चे को छोड़कर भाग निकले. देवास जिले के खातेगांव अस्पताल में बीते महीने फरवरी में एक बालक का जन्म हुआ था. महिला का प्रसव समय से पहले हो गया था. महज 32 सप्ताह में बालक का जन्म हो गया. इस वजह से बालक की हालत गंभीर थी. उसे खातेगांव अस्पताल से हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया था. यहां नवजात बालक को देर रात ही एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था. उस समय बालक के साथ मां और पिता दोनों मौजूद थे.
माता-पिता का नाम, पता गलत निकला
बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा था. एक दो-दिन बाद ही बच्चे के माता-पिता कहीं जाने का कहकर निकल गए और फिर नहीं लौटे. इसके बाद अस्पताल में नर्स और डॉक्टर ने ही बालक की देखरेख और इलाज किया. हरदा जिला अस्पताल प्रबंधन ने खातेगांव अस्पताल प्रबंधन से माता-पिता की खोज के लिए कहा. यहां बच्चे के माता-पिता की खोजबीन करने पर चौंकाने वाली बात सामने आई. उन्होंने जो पता लिखवाया था वो गलत निकला.
बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपा
अस्पताल में बच्चे की मां का नाम कमलवती और पिता का नाम मांगीलाल दर्ज करवाया गया था. पता गांव देवला तहसील खातेगांव जिला देवास लिखवाया था. खोजने पर उस गांव में इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला. मोबाइल नंबर पर फोन किया तो वह भी बंद बता रहा है. लगभग 2 सप्ताह बीते जाने के बाद भी बालक की सुध नहीं लेने कोई नहीं आया. इस पर जिला अस्पताल प्रबंधन ने प्रशासन के निर्देश पर मासूम शिशु को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र साकल्ले ने कहा बलक की देखरेख का जिम्मा खंडवा की किलकारी संस्था को सौंपा जा रहा है.
.
Tags: Harda news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Shocking news
नए संसद भवन में स्थापित हुआ Sengol, खुश हुए तमिलनाडु के लोग, रजनीकांत- कमल हासन ने भी जताई खुशी, जानिए वजह
PHOTOS: डिवाइडर से टकराकर फटा बस का टायर, देखते ही देखते हो गई 3 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार
माउंट एवरेस्ट फतह के 70 साल: कौन है पहली भारतीय महिला...जिसने नापी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जानें सब- PHOTOS