हरदा. हरदा जिले में गुरुवार को हुई शादी की चर्चा पूरे मध्य प्रदेश में हुई. दरअसल, ये अनोखी शादी एक आदिवासी बेटी की थी. ब्राह्मण समाज की रिटायर्ड शिक्षिका ने अपनी मुंह बोली बेटी का विवाह धूमधाम से वैदिक रीति-रिवाजों से कराया. महिला ने बचपन से इस युवती को पाला. उसके माता-पिता उनके खेत पर मजदूरी करते थे. महिला ने युवती को एमकॉम तक पढ़ाया और योग्य वर ढूंढकर शादी कराई. इस अनूठी शादी में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए.
ये शादी उपरीत परिवार ने कराई. रिटायर्ड टीचर किरण उपरीत और उनके पति बड़े पोस्ट ऑफिस के पास रहते हैं. उनकी कोई संतान नहीं है और उनके पति कैंसर से जूझ रहे हैं. उपरीत परिवार के खेत पर खंडवा जिले के दामजीपूरा में रहने वाले सिद्दू सलामे मजदूरी किया करते थे. सिद्दू की दो बेटियां बाली और शिवकांति हैं. शिवकांति बाली से छोटी है. इन दोनों को किरण ने 15 साल पहले ही अपने पास रख लिया था.
बेटियों की हर इच्छा की पूरी
किरण और उनके पति ने दोनों को पढ़ाया-लिखाया और हर उस ख्वाहिश को पूरा किया जो बेटियां करती हैं. जब बाली ने एमकॉम और कंप्यूटर डिप्लोमा कर लिया और शादी योग्य हुई तो उसके लिए योग्य वर ढूंढा और शादी कराई. दूसरी ओर, उसकी छोटी बहन शिवकांति ने भी बारहवीं पास कर ली है. दोनों बहनों ने कहा कि किरण उपरीत उनके लिए मां यशोदा हैं. दोनों ने कहा कि मां ने उन्हें अच्छी परवरिश देकर जीवन संवार दिया.
घर सूना-सूना लगेगा- मां
इस मौके पर मां किरण उपरीत ने कहा कि आज मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है. बेटी की विदाई कर रही हूं. हम भगवान के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे हाथ से कन्यादान कराया. इस दौरान किरण भावना से भर गईं और उनके आंसू छलक गए. उन्होंने कहा कि अब बेटी चली जाएगी तो घर सूना-सूना लगेगा. यह कहते हुए उनकी आंखों से आंसू आ गए और गला रुंध गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Harda news, Mp news