मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने आठ साल के बच्चे को
दिया. हादसे में मासूम बच्चे ने मौके पर ही
. घटना से आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में जमकर तोड़फोडत्र करते हुए आग लगाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने समय रहते हालात पर काबू पा लिया.
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के अमानगंज की शासकीय प्राथमिक बालक शाला गड़ोखर में पढ़ने वाले आठ साल के मासूम को बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ट्रक अमानगंज से किशनगढ़ की ओर जा रहा था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव कर दिया. इसके साथ ही कुछ युवकों ने लाठियों से भी तोड़-फोड़ करना शुरू कर दी.
मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को काबू में किया. साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया. बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा शासकीय प्राथमिक बालक शाला में कक्षा दूसरी में पढ़ता था. स्कूल में पानी की व्यवस्था न होने की वजह से सड़क के दूसरी तरफ हैंडपंप पर पानी पीने गया था. तभी सड़क पार करते समय ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 19, 2017, 20:14 IST