होशंगाबाद. आम तौर पर बिल्ली का जिक्र आते ही जो तस्वीर ध्यान में आती है वो मस्ती में उछल कूद करने की होगी. लेकिन नर्मदापुरम में एक बिल्ली की नयी तस्वीर सामने आयी है. चोरी से दूध पीना बिल्ली मौसी को भारी पड़ गया. चोरी की हरकत के कारण बिल्ली एक स्टील के डिब्बे में अपना मुंह फंसा बैठी. फिर क्या था इधर से उधर बिना देखे भाग दौड़ करते हुए इस आफत से मुक्ति पाने का जतन करने लगी. जिस घर में ये बिल्ली घुसी थी वहां परिवार के लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और अब वो वायरल हो रहा है.
ये घटना कोठी बाजार क्षेत्र की है. यहां रोजमर्रा की तरह बिल्ली एक घर में घुसी और एक बर्तन में दूध देखकर उसमें मुंह डाल दिया. बस बिल्ली मौसी यहीं चूक गयीं. बर्तन का मुंह संकरा था इसलिए उसमें बिल्ली मांऊ का मुंह फंस गया. बिल्ली घबरा गयी और उसने मुंह निकालने के लिए यहां वहां सिर पटकना शुरू किया. शोर सुनकर घर वाले आ गए. उन्होंने बिल्ली को मुसीबत से निजात दिलवायी और उसका वीडियो भी बना लिया.
बर्तन में फंसा बिल्ली का मुंह
ये घटना क्रम गुरुवार का है. इस बिल्ली पर जब लोगों की नजर पड़ी तो वो छटपटा रही थी. उसका मुंह स्टील के बर्तन(डिब्बे) में फंसा हुआ था. चोरी से दूध पीने की कोशिश में बिल्ली फंस गई थी. वो कमरे में छटपटाते हुए दीवारों से सिर मार रही थी. लोगों को उसकी दशा पर तरस आया. लेकिन डर था कि कहीं वो नाखून ना मार दे. इसी डर की वजह से उसे कोई पकड़ नहीं पा रहा था. तभी संदीप मिश्रा और आनंद चौकसे ने स्टील डिब्बे को पकड़कर बिल्ली का मुंह निकालने की कोशिश की. काफी देर कोशिश के बाद उनकी मेहनत सफल हुई. डिब्बे से निकलते ही बिल्ली भाग खड़ी हुई. इस पूरे वाक्ये को एक युवक ने मोबाइल में कैद कर लिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazing wildlife video, Hoshangabad News, OMG News, OMG Video
Ek Villain Returns से अर्जुन कपूर-जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक आउट, तारा सुतारिया-दिशा पाटनी का दिखा इंटेंस लुक
आलिया-रणबीर जल्द बनेंगे पैरेंट्स, इन तस्वीरों में देखें इनकी प्यारी-सी लव केमिस्ट्री
निरहुआ ने जीत के बाद Amrapali Dubey का कराया मुंह मीठा, रानी चटर्जी बोलीं- 'मैनें पहले ही कहा था कि आपकी...'