होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /गांधीगीरी: मुंह पर चुप्पी, हाथ में तख्ती...फिर कटे पेड़ के पास खड़े हो गए ये पर्यावरण प्रेमी, जानें माजरा

गांधीगीरी: मुंह पर चुप्पी, हाथ में तख्ती...फिर कटे पेड़ के पास खड़े हो गए ये पर्यावरण प्रेमी, जानें माजरा

X
 100

 100 साल पुराने पेड़ को काटते हुए मजदूर

Narmadapuram: दल में शामिल प्रकृति प्रेमी सूरज कुमार ने पेड़ों को बचाने के लिए 2 दिन का मौन व्रत रखा है. इस दल के सदस्य ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: दुर्गेश सिंह राजपूत

नर्मदापुरम: जिले के एक गांव में पेड़ कटने से दुखी पर्यावरण प्रेमियों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया. ये लोग उन स्थानों पर जाकर मौन खड़े हुए जहां इन्हें पेड़ कटते हुए दिख रहे थे. मन में पीड़ा, हाथ में तख्ती और मुंह पर चुप्पी साधे ये पर्यावरण प्रेमी घंटों तक सड़कों पर ऐसे ही खड़े रहे.

नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से 75 km दूर पिपरिया के मंगलवारा चौक से हथवास तिराहे तक सीमेंट रोड निर्माण के बीच बाधा बन रहे हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है. इनमें से कुछ पेड़ लगभग 100 साल पुराने बताये जा रहे हैं. इसी को लेकर नगर के पर्यावरण प्रेमियों ने अपना विरोध दर्ज कराया.

इस दल में शामिल प्रकृति प्रेमी सूरज कुमार ने पेड़ों को बचाने के लिए 2 दिन का मौन व्रत रखा. इस दल के सदस्य अपने हाथों में जो तख्तियां लिए थे उन पर.. पेड़ काटें नहीं, इन्हें स्थानांतरित करें, जैसे स्लोगन लिखे थे. इस दौरान कुछ स्थानीय नेताओं ने भी इस मांग का समर्थन किया. इसे लेकर संघर्ष समिति की बैठक भी हुई.

144 पेड़ लगाना का प्रस्तावित
समिति की बैठक में बताया गया कि 860 मीटर लंबी 12 मीटर चौड़ी रोड निर्माण प्रस्तावित है. अभी 19 पेड़ सड़क के निर्माण के लिए काटे गए हैं. सड़क के बीचो बीच डिवाइडर बनाया जाएगा.. फिर उन जगह पर 144 पेड़ लगाए जाएंगे. यहां ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए चौड़ी सड़क बनाना सभी के हित में है. नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल ने कहा कि पेड़ कटने का अफसोस है पर यहां ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सड़क को चौड़ी करना भी जरूरी है, जितने पेड़ काटे जाएंगे उनसे अधिक पेड़ लगा कर उसे संरक्षित भी किया जाएगा.

लोगो की चिंता, भू-जल स्तर गिरेगा
पर्यावरण प्रेमी गोपाल राठी का कहना है कि पुराने पेड़ जितना ऊपर दिखाई देते थे, उतनी ही गहराई में उनकी जड़ें भी फैली थीं, जो बारिश के पानी को अवशोषित कर भू-जल भंडार को समृद्ध करते थे. डिवाइडर पर लगने वाले पेड़ चार-पांच फुट से ज्यादा ऊंचे नहीं होंगे. पेड़ कटने से उस क्षेत्र का जलस्तर और नीचे चला जाएगा.

Tags: Hoshangabad News, Mp news, Save environment

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें