मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित इटारसी रेलवे स्टेशन पर भीषण आग लग गई. आग लगने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुईं हैं. रेलवे अधिकारियों ने पूरा प्लेटफार्म को खाली करवा लिया
बताया जा रहा है कि इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आग लगी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यहां खाना बनाने के रूम में अज्ञात कारणों से आग लगी. इसके बाद आग प्लेटफार्म नंबर एक के सरकारी ऑफिसों में भी फैल गई.
इसके बाद देखते ही देखते आग आसपास के हिस्सों में भी फैल गई. आग के कारण पूरा प्लेटफार्म धुएं से भर गया. आग बुझाने की कोशिश जारी है.
मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने पूरा प्लेटफार्म को खाली करवा लिया. इसके बाद सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है की आग से रेलवे के प्लेटफार्म पर स्थित कार्यालय और किचन पूरी तरह जल गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Itarsi railway station, Madhya pradesh news
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव
दो दिग्गज रेस से बाहर, डेढ़ साल का इंतजार खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा रणजी सुपरस्टार?