Lenna Murder Case. लीना शर्मा कांग्रेस नेता प्रदीप शर्मा की भांजी थीं. प्रदीप शर्मा ने जमीन के लालच में लीना की हत्या कर दी थी.
नर्मदापुरम. अमेरिकी दूतावास की पूर्व कर्मचारी लीना शर्मा हत्याकांड में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इस केस में लीना शर्मा के सगे मामा कांग्रेस नेता प्रदीप शर्मा सहित तीन लोगों को दोषी पाते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. लीना शर्मा की जमीन के विवाद में उसके मामा ने अपने नौकरों के साथ मिलकर 2016 में हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले को फिल्म दृश्यम की तर्ज पर पुलिस ने सुलझाया था.
नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में 2016 में हुए बहुचर्चित लीना शर्मा हत्याकांड मामले में न्यायालय ने उसके सगे मामा सहित 3 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अमेरिकी दूतावास की पूर्व कर्मचारी रही लीना शर्मा की जमीन के विवाद में उनके ही सगे मामा ने हत्या कर शव को गाड़ दिया था.
29 अप्रैल 2016 का वो दिन
ये जघन्य हत्याकांड 29 अप्रैल 2016 को हुआ था. जमीनी विवाद के कारण लीना शर्मा की उसके मामा प्रदीप शर्मा ने अपने दो कर्मचारियों राजेंद्र और गोरेलाल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. लीना दिल्ली में रहती थीं. वो अपनी मां की पुश्तैनी जमीन की फेंसिंग कराने होशंगाबाद आयी थीं. उसके बाद से वो लापता थीं.
हत्या कर लाश गाड़ी
लीना शर्मा की पुश्तैनी जमीन पर मामा प्रदीप शर्मा की नजर थी. इसलिए प्रदीप शर्मा ने उसे रास्ते से हटा दिया. लीना अपनी जमीन की फेंसिंग कराने आयी थीं. आरोपियों ने उन्हें पहले फेंसिंग करने से रोका और उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद से लीना का कोई पता नहीं था. पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तब वारदात का खुलासा हुआ. मामले के विचारण के बाद आरोपियों पर दोष सिद्ध होने के बाद सोहागपुर न्यायालय ने आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है.
अमेरिकी दूतावास में थी लीना
लीना दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्य कर चुकी थीं. नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश संतोष सैनी ने हत्यारे मामा समेत तीन को अजीवन कारावास की सजा सुनाई. 2016 में होशंगाबाद(नर्मदापुरम) जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत डूडादेह गांव में लीना की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड को उनके मामा और तत्कालीन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने अपने दो नौकरों के साथ मिलकर अंजाम दिया. प्रदीप शर्मा लीना को जमीन नहीं लेने दे रहा था. लीना ने जब फेंसिंग करानी चाही तो प्रदीप शर्मा ने उसके सिर पर सरिया मारकर हत्या कर दी और फिर शव वहीं गाड़ दिया था.
भांजी की जमीन पर मामा की नजर
इस केस में अभियोजन की ओर से 64 साक्षियों का परीक्षण कराया गया. आरोपी जमानत पर थे. फैसला आने के बाद प्रदीप शर्मा, गोरेलाल और राजेंद्र को उपजेल पिपरिया भेज दिया गया. प्रकरण में जिला अभियोजन अधिकारी, राज कुमार नेमा ने बताया मृतका लीना शर्मा राजेन्द्र वार्ड सोहागपुर की रहने वाली थी. वो आरोपी प्रदीप शर्मा की रिश्ते में भांजी थी. लीना की पैतृक कृषि भूमि ग्राम डूडादेह में थी. उसका सीमांकन लीना शर्मा ने अप्रैल 2016 में किया था. सीमांकन के बाद लीना की कृषि भूमि में से 10 एकड़ 41 डेसिमल भूमि आरोपी प्रदीप शर्मा(मृतका के मामा) के कब्जे में पायी गयी थी. लीना ने अपनी उसी जमीन पर तार से फेंसिंग कराने के लिए प्रताप कुशवाहा से बात की थी. प्रताप ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी थी.
मामा ने की हत्या
घटना 29 अप्रैल 2016 की है. सुबह करीब 10ः00 बजे लीना शर्मा, प्रताप कुशवाहा, उसके कर्मचारी गंगाराम और तुलाराम के साथ मौके पर उपस्थित हुए. लीना शर्मा इन लोगों की मौजूदगी में तार फेंसिग करा रही थी. वहां प्रदीप शर्मा और उसके कर्मचारी राजेन्द्र एवं गोरे लाल भी उपस्थित थे. प्रदीप शर्मा ने लीना शर्मा को तार फेंसिग कराने से रोका. इसी बात पर विवाद बढ़ा और प्रदीप ने अपने नौकरों के साथ मिलकर लीना को बुरी तरह पीटा था. मार-पीट की घटना प्रताप कुशवाहा और उसके कर्मचारियों ने देखी थी. उन्होंने इसकी खबर लीना के पड़ोसी डेनियल को दी थी. बस उस घटना के बाद से लीना का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा था.
हत्या के बाद मामा ने करायी गुमशुदगी की रिपोर्ट
आरोपी मामा प्रदीप शर्मा ने लीना की हत्या के 6 दिन बाद 05.05.2016 को थाना सोहागपुर में उसकी गुम होने की सूचना दर्ज करायी थी. गुम इंसान की जांच के दौरान लीना और प्रताप कुशवाह सहित अन्य साक्षियों के कॉल डिटेल निकाले गए. उसमें यह तथ्य सामने आया कि लीना शर्मा की आखिरी बार प्रताप और एक आटो ड्रायवर से बात हुई थी. इन्हें हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि लीना शर्मा की हत्या कर उसके शव को कामती- रंगपुर के जंगल के बरसाती नाले में गाड़ दिया गया है.
नाले में नग्न हालत में गड़ा मिला था शव
पुलिस ने बतायी गयी जगह पर खुदाई करवाई तो लीना का शव नग्न और सड़ी गली हालत में वहां मिला. शव के पास से कपड़े और अन्य सामान पाया गया. शव जल्दी गल जाए इसलिए प्रदीप शर्मा ने उस पर यूरिया और नमक डाल दिया था. शव का डीएनए परीक्षण बहन हेमा शर्मा के ब्लड सेंपल से कराया गया था. उसके बाद प्रदीप शर्मा और उसके नौकरों को गिरफतार कर लिया गया था.
.
Tags: Brutal crime, Crime in MP, Hoshangabad News