चुनाव लड़ा जा रहा है. यहां बीजेपी से मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा के सामने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए सरताज सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है. इस विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल मुद्दों की बजाए दिग्गजों की छवि पर चुनाव लड़ा जा रहा है.
होशंगाबाद विधानसभा सीट पर कुल 206527 मतदाता हैं. यहां 107912 पुरुष मतदाता और 98597 महिला मतदाता हैं. 2013 के चुनाव में इस सीट पर सिर्फ पांच प्रत्याशी थे, लेकिन इस बार 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें सपाक्स, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी के साथ हिंदू महासभा भी शामिल है.
यहां से बीजेपी से मौजूदा विधायक विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा हैं. उन्होंने 2013 में कांग्रेस के रवि किशोर जायसवाल को हराया था. सीतासरन शर्मा को 91760 वोट मिले थे जबकि रवि किशोर जायसवाल को 42464 वोट मिले थे.
इस बार चुनाव प्रचार के दौरान होशंगाबाद में स्थानीय मुद्दे गायब हैं. जनसंपर्क के दौरान दोनों प्रत्याशी मुद्दों और अपने काम गिनाने की बजाय लाज रखने की दुहाई दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 06, 2018, 19:21 IST