रिपोर्ट: दुर्गेश सिंह राजपूत
नर्मदापुरम: शहर के सतरस्ते पर करीब 50 साल पहले मां काली की छोटी सी मढ़िया हुआ करती थी. धीरे-धीरे भक्तों के सहयोग से यहां दक्षिणेश्वरी माता महाकाली के भव्य मंदिर का निर्माण कर दिया गया. यह मंदिर अपने आप में अनूठा है, जहां महाकाली के तीन स्वरूपों के दर्शन होते हैं.
पूर्व में इस मंदिर में शारदीय नवरात्रि में लगातार मां काली की प्रतिमा स्थापित होती थी. कुछ कारणों से 2012 में काली माता का पंडाल हटाने के आदेश हुए थे, इसके बाद 2014 में माता का पंडाल हटा दिया गया था. फिर यहां मां काली की मंदिर समिति बनाई गई, जिसके बाद वर्ष 2015 में दक्षिणेश्वरी माता महाकाली की स्थापना हुई थी.
सतरस्ते पर इस आकर्षक मंदिर में महाकाली की तीन प्रतिमाएं विराजित हैं. पाताल गर्भ में योग निद्रा में मां देवी लेटे स्वरूप में हैं, जबकि पृथ्वी पर माता महाकाली, इसके बाद आकाश में भद्र काली माता की प्रतिमा स्थापित है.
पुलिस विभाग द्वारा दी गई थी मंदिर के लिए भूमि
नर्मदापुरम के पुलिस विभाग ने मंदिर बनाने के लिए भूमि प्रदान की थी. जहां जन भागीदारी से विशाल मंदिर का निर्माण किया गया था. दिनभर यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. इस रास्ते से जो कोई भी निकलता है, वो श्रद्धा से यहां मां काली के सामने सिर झुका कर ही आगे बढ़ता है. माता महाकाली के मंदिर में दोनों नवरात्रि पर लाखों भक्त जुटते हैं. कोरोना काल में भी यहां दोनों समय माता का आरती पूजन जारी रहा.
मात्र 9 माह में हुआ भव्य मंदिर का निर्माण
मां काली मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रकाश शिवहरे ने बताया कि जयपुर से माता महाकाली की प्रतिमा लाकर मंदिर में स्थापित की गई है. इसके बाद 2014 में हाईकोर्ट द्वारा हमें मंदिर हटाने के आदेश प्राप्त हुए, जब शहर में माता महाकाली का मंदिर हटाने की सूचना प्राप्त हुई तो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और शासन प्रशासन के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद तत्कालीन एसपी द्वारा हमें मंदिर बनाने के लिए जगह दी गई. वर्ष 2015 में 9 महीने की अवधि में ही यहां विशाल मंदिर बनकर तैयार हो गया. इसके बाद लगातार यहां पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
.
Tags: Chaitra Navratri, Hoshangabad News, Mp news
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक