मध्य प्रदेश के इटारसी में पांचवें चरण यानि 6 मई को मतदान होना है. यहां
एक मई को चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी 4 बजे यहां चुनावी सभा को संबोधित कर रहे होंगे तब यहां का तापमान 44 डिग्री के करीब होगा. इसलिए मंच पर 39 एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे.
दोपहर 4 बजे इटारसी के रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए यहां पहुंचने वाले समर्थकों को गर्मी से बचाने के लिए पार्टी विशेष इंतजाम कर रही है. मंच पर 38 एयर कंडीशनर लगाए जाएंगें. सभास्थल के 70 फीसदी हिस्से में डोम लगाए जा रहे हैं. डोम के ऊपरी हिस्से में स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि सभा स्थल पर लोगों को गर्मी में राहत का एहसास हो.
रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में करीब 65 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं. भाषण सुनने पहुंचने वाले समर्थकों की प्यास बुझाने के लिए 4 लाख ठंडे पानी के पाउच और पानी के कैन व डिस्पोजल गिलास की व्यवस्था भी की जा रही है. आयोजन स्थल से करीब चार किलोमीटर दूर सीपीआई में हेलीपैड बनाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2019, 18:20 IST