रिपोर्ट : दुर्गेश सिंह राजपूत
नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी रोड (Pachmarhi Road) पर अचानक एक तेंदुआ सड़क पर आकर बैठ गया. इस रोड से गुजर रहे लोगों ने जब सड़क पर बैठा तेंदुआ देखा तो उनकी सांसे थम गईं. गाड़ियां रोककर वे इस नजारे को देखने लगे. कार में बैठी एक महिला ने अपने मोबाइल में तेंदुए का वीडियो (Leopard Video) शूट कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हिल स्टेशन पचमढ़ी रोड पर सतपुरा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के गांव बारीआम में यह तेंदुआ जंगल से निकल सड़क पर आकर बैठ गया. दरअसल वह सड़क किनारे झाड़ियों में छिपे शिकार पर घात लगाकर बैठा था, जिसे देख लोगों ने अपने वाहनों को रोक लिया. तेंदुए को देखकर लोग रोमांचित हो गए. और गाड़ियों के अंदर बैठे हुए उसे निहारने लगे. तेंदुआ अपने शिकार को टारगेट करने में इतना एकाग्रचित्त था कि उसे उस समय वाहनों की लाइट से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा था.
तेंदुए ने शिकार की ओर धीमे-धीमे कदम बढ़ाए और फिर अपनी पूरी ताकत लगाकर बिजली की रफ्तार से शिकार पर कूद पड़ा. पचमढ़ी निवासी मनीषा अनिल कोरी ने यह पूरा दृश्य अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जानकारी के अनुसार कोरी किराए के वाहन से रामनवमी के लिए जुन्नारदेव गए थे. जब वह वापस अपने घर के लिए आ रहे थे, तब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गांव बारीआम में बीच सड़क पर तेंदुआ दिखाई दिया, जिसके कारण कई वाहन रुक गए. तेंदुए के वहां से गुजर जाने के बाद सभी वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.
जानकारी के अनुसार लगभाग एक हफ्ते से इस सड़क पर तेंदुए की गतिविधि बनी हुई है. जिसके कारण दोपहिया वाहन चालकों को यहां रात में सफर न करने की चेतावनी दी गई है. बता दें कि पिपरिया मटकुली और कुछ अन्य क्षेत्रों में रोजाना काम करने वालों का यहां से आवागमन रहता है, लेकिन अब बढ़ते खतरे को देख लोगों ने मोटरसाइकिल से सफर बंद कर दिया है.
.
Tags: Hoshangabad News, Leopard
WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में टॉप-5 स्पिनर, शेन वॉर्न शीर्ष 20 में भी नहीं
विराट कोहली की कप्तानी में की गई गलतियां, रोहित शर्मा ने सबके सामने दिखाया आईना, कहा-हम उन्हें नहीं दोहराएंगे
UP बोर्ड परीक्षा में नंबर पढ़वाकर, फेल से पास कराने वालों से सावधान, बोर्ड ने जारी की चेतावनी