कथित तांत्रिक गिरफ़्तार
इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो ठग तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ठग दिल्ली और मेरठ के रहने वाले हैं और इंदौर में 60 से ज़्यादा लोगों को अपने जाल में फांस चुके हैं. ये दोनों लोगों को उनके अटके काम पूरे कराने का झांसा देते थे. पुलिस ने इनके कब्ज़े से काली मटकी, कुछ पक्षी और तंत्र-मंत्र का सामान मिला है.
पुलिस ने स्टार्लिट कॉम्प्लेक्स पर छापा मार कर शमीम गफूर और उसके साथी को पकड़ा. अपने प्रचार के लिए इन्होंने, सूफी अलादीन अजमेर वाले नाम के पर्चे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड्स की दीवार पर लगा रखे हैं. इनमें लोगों की हर समस्या के समाधान की गारंटी रहती थी. दोनों तांत्रिक, लोगों को ठगने के लिए दिल्ली से इंदौर आए थे. इन्होंने बकायदा ऑफिस खोल रखा था. पुलिस ने ऑफिस की तलाशी ली तो उसमें एक रजिस्टर मिला. उसमें शहर के 60 से ज़्यादा लोगों के नाम हैं.
ये ठग वशीकरण, संपत्ति विवाद, प्रेमी प्रेमिका की अनबन, और कई अनसुलझे काम बस एक बार में सुलझाने का झांसा देते थे. पहले सिर्फ 200 रुपए लेते थे और ग्राहक जैसे ही इनके जाल में फंसता था, ये उससे अनाप-शनाप पैसा वसूलना शुरू कर देते थे. आरोपी शमीम गफूर दिल्ली और इसका साथी मेरठ का रहने वाला है. पुलिस से बचने के लिए ये लॉज बदलते रहते थे.
ये भी पढ़ें-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accused arrested
टीम इंडिया से छुट्टी, BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने भी नहीं दिया मौका, करियर पर लगा विराम!
बड़ी है फैमिली, 7 सीटाें में भी नहीं बन रही बात, तो लिस्ट में से पसंद कीजिए 8 सीटर कार
राघव चड्ढा के पास ना घर ना जमीन! सिर्फ 1 कार और बैंक में रखे पैसे व गोल्ड के मालिक, जानिए कितनी है कुल संपत्ति