Crime in indore: इंदौर भंवरकुंआ पुलिस ने आरोपी टीचर अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर. इंदौर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा के सुसाइड कर लिया. छात्रा के परिवार वालों का आरोप है कि छात्रा ने अपने ही कोचिंग टीचर से तंगआकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
इंदौर के भंवरकुआं इलाके के कृष्णदेव नगर में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. वह पन्ना जिले की रहने वाली थी और इंदौर में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं को तैयारी कर रही थी. छात्रा का नाम शैली राजपूत था. उसकी सहेली जब उसके कमरे पर पहुंची तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला. सहेली ने घटना की जानकारी उसके परिवार वालों और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
छात्रा को परेशान करता था कोचिंग टीचर
मृतक छात्रा की सहेली और परिवार वालों का आरोप है उसकी कोचिंग टीचर क्लास में उसे परेशान करता था. कभी-कभी डबल मीनिंग मैसेज करता था. साथ ही मोबाइल पर आपत्तिजनक और अश्लील मैसेज भेजता था. छात्रा लगातार उसका विरोध कर रही थी. छात्रा ने कुछ दिन पहले अपनी मां को भी टीचर की घिनौनी हरकत में बारे में बताया था. उसने मां से कहा था कि इस माहौल में यहां पढ़ना ठीक नहीं होगा. टीचर अमन उसे आए दिन कोचिंग में किसी ना किसी बात पर परेशान करता है. उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजता है. पांच दिन पहले भी उसने मां को बताया था कि वह हमारे साथ गलत करने का मन बना रहा है. कई बार फोन पर ऐसी बात कर चुका है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शैली ने अपनी मां से कोचिंग छोड़ने की बात भी कही थी. इसके बाद वह कुछ दिनों से कोचिंग भी नहीं जा रही थी. इसके बाद शैली ने अपने कमरे में ही फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. उसके साथ रहने वाली सहेली ने उसे फंदे पर लटका देखा, तो पुलिस को सूचना दी. रूम में साथ रहने वाली सहेली और मृतक के चाचा ने लड़की के सुसाइड पर मैथ्स के टीचर अमन अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर टीचर अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने छात्रा और आरोपी अमन अग्रवाल दोनों के मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं. पुलिस ने बताया कि शैली ने आत्महत्या से पहले अपना मोबाइल फॉर्मेट कर दिया था.
.
Tags: Indore crime, Indore news, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक
नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवान हिरासत में, दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर-मतर, देखें PHOTOS