फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. वो इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि दी.
सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है. इस हमले से पूरा देश स्तब्ध है. जगह जगह शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. ऐश्वर्या राय बच्चन एक निजी शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आयी थीं. इस कार्यक्रम में कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम शुरू होने से पहले ऐश्वर्य राय सहित सभी आयोजकों औऱ मंत्री जीतू पटवारी ने वीर जवानों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
प्रबंधन की ओर से जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. शिक्षण संस्थान की ओर से जवानों के परिवार को 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ज़िक्र किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 15, 2019, 17:38 IST