इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए शनिवार को हुई नीलामी में इंदौर के आवेश खान को 70 लाख रुपए में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 70 लाख रुपए में खरीदा. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के इस युवा तेज गेंदबाज को हाल ही में टीम इंडिया में नहीं होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लेकर जाया गया था. आवेश ने वहां विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे सहित दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदों को खेलने का अभ्यास कराया था.
अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे आवेश खान इंदौर के श्रीनगर इलाके में रहते हैं. स्थानीय टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलने वाले पिता से प्रभावित होकर आवेश ने भी क्रिकेट को अपना शौक बना लिया था. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में अपनी तेज गेंदों से आईपीएल फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और नतीजा यह रहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें बेस प्राइज 20 लाख से ऊंची कीमत पर 70 लाख में अपनी टीम के लिए खरीद लिया.
अमय खुरसिया से क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले 6.2 फीट ऊंचे इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 139.8 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको चौंका दिया था. जूनियर वर्ग में मध्य प्रदेश सरकार के सर्वोच्च सम्मान एकलव्य अवॉर्ड से नवाजे जा चुके आवेश के खेल को अंडर-19 टीम में राहुल द्रविड़ ने निखारने में अहम रोल निभाया.
आवेश गेंद को अंदर और बाहर यानी इन-स्विंग और आउट-स्विंग करने में माहिर हैं. वो यॉर्कर और धीमी गति की गेंद का भी बखूबी उपयोग करते हैं.
आवेश खान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से एमआरएफ पेस एकेडमी में प्रशिक्षण ले चुके हैं. मैक्ग्रा ने ही उनकी लाइन व लेंथ सुधारी, जिसमें गति के मिश्रण ने उन्हें मारक बना दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 27, 2018, 19:45 IST