इंदौर. बारातें तो आपने कई देखी होंगी लेकिन इंदौर में तिरपाल में निकली बारात चर्चा का विषय बन गई. इंदौरी हमेशा कुछ अलग करने के मूढ़ में रहते हैं, यही वजह रही कि मूसलाधार बारिश में एक दूल्हा बारात संग अपनी दुल्हनिया लेने निकल पड़ा. बारिश से बचने के लिए बारातियों ने एक बड़ी तिरपाल खरीदी उसके अंदर घोड़ी-दूल्हे समेत सारे बाराती हो गए. इसके बाद बैंडबाजे के साथ बारात चल निकली. कुछ बाराती भरी बारिश में डांस करते भी नजर आए. बाराती भी पूरे जोश में नजर आए. दरअसल इंदौर की क्लर्क कॉलोनी में रहने वाले अनिल जैन के बेटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमन जैन की मंगलवार को दिन में शादी थी.
लेकिन अचानक 11.30 बजे काले बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी. ऐसे में बारात का मुहूर्त निकलता जा रहा था. मुहूर्त का समय शुरू होते ही धुआंधार बारिश शुरू हो गई. बारात को नंदानगर के मदन महल गार्डन जाना था. जहां अमन की दुल्हनिया मेघा जैन उनका इंतजार कर रही थी. थोड़ी देऱ इंतजार के बाद जब बारिश नहीं रुकी तो परिवार और रिश्तेदारों ने तय किया कि बारात तो शुभ मुहू्र्त में ही निकलेगी. फिर क्या था एक बड़ी सी तिरपाल खरीदी गई और पूरी बारात उसके नीचे ही नाचते-गाते आगे बढ़ गई.
जब इंसान किसी चीज को शिद्दत से चाहता है तो पाने का हर संभव प्रयास करता है,भारी बारिश के बीच निकली बारात,बारिश के आनन्द के बीच बारातियों ने जमकर डांस भी किया pic.twitter.com/dpgz4Fkk0D
— vikas singh Chauhan (@vikassingh218) July 5, 2022
तिरपाल के नीचे मना जश्न
घोड़ी पर सवार दूल्हा भी तिरपाल के नीचे था और सजे-धजे बराती भी साथ चल रहे थे. श्याम बैंड के संचालक रोहित गोरले ने बताया कि कई साल से वो बरातों में शामिल हो रहे हैं. लेकिन ऐसा उन्होंने पहली बार ही देखा कि पूरी बारात पानी से बचने के लिए तिरपाल में चल रही हो. बरसते पानी में तिरपाल ओढ़कर जहां से भी ये बारात निकली लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गईं. इंदौर में मंगलवार को तीन घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई.
जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. सभी मुख्य मार्गों पर पानी भर गया. सड़कें पानी से लबालब हो गईं. तीन घंटे में करीब 3.8 इंच बारिश ने सड़कों को नदी-नालों का स्वरूप दे दिया. संकरी गलियों में तो तेज धारा बह रही थी. बीआरटीएस कॉरिडोर में दो से तीन फीट पानी भर गया. बावजूद इसके तिरपाल के सहारे निकली जैन परिवार की बारात चर्चा का विषय बन गई. बाराती भी कहने लगे कि दुल्हन तो लेकर ही जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news