प्रवासी भारतीयों को दिखाने के लिए तय स्थलों में चिड़ियाघर को भी शामिल किया गया है. इसलिए चिड़ियाघर को आकर्षक बनाया जाएगा
इंदौर. इंदौर में अगले साल के शुरू में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है. उससे पहले पूरे शहर का कायाकल्प किया जा रहा है. यहां से वहां तक तैयारी जारी है. शहर के प्रसिद्ध चिड़ियाघर को भी आकर्षक रूप दिया जा रहा है. जू की साज सज्जा पर ढाई करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पूरे शहर का कायाकल्प किया जा रहा है. सम्मेलन में आने वाले भारतीयों को इंदौर चिड़ियाघर भी दिखाया जाएगा. इसलिए चिड़ियाघर का भी रंग रोगन किया जा रहा है. इसकी साज सज्जा पर करीब ढाई करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
महापौर ने देखा ज़ू
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया के साथ बैटरी चलित गाड़ी से जू का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने 1 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने वाली सुरक्षा दीवार का भूमिपूजन किया. इसके अलावा चिड़ियाघर के रखरखाव, पुताई कर इसे आकर्षक स्वरूप प्रदान करने पर 90 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. भार्गव का कहना है इंदौर का प्राणि संग्रहालय देश में प्रसिद्ध है. इसे देखने दूरदराज से लोग आते हैं. लेकिन अब ये प्राणि संग्रहालय प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले आकर्षक स्वरूप में दिखाई देगा.
सब कुछ होगा फटाफट
प्रवासी भारतीयों को दिखाने के लिए तय स्थलों में चिड़ियाघर को भी शामिल किया गया है. इसलिए चिड़ियाघर को आकर्षक बनाया जाएगा और इसकी भी ब्रांडिंग की जाएगी. इसके कायाकल्प का काम समयावधि से पहले पूरा कर लिया जाएगा. जानवरों के बाड़ों और पिंजरों के रख-रखाव और सुधार के काम को तत्काल किया जाएगा. बर्ड आईवेरी और स्नेक हाऊस को और खूबसूरत बनाया जाएगा. इसके अलावा जू में राष्ट्रीय स्तर के फिश एक्वेरियम के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द इसे तैयार करने का काम किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore Municipal Corporation, Madhya pradesh latest news
PHOTOS: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम, INS विक्रांत पर LCA लड़ाकू विमान की लैंडिंग, आप भी देखें तस्वीरें
सिर्फ एक सलाह, और 'तेरे नाम' से निकाले गए थे अनुराग कश्यप, सलमान से मोल ले ली दुश्मनी!
दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर ने नई तस्वीर से मचाया बवाल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो को डेट करने के लिए बेताब