INDORE MANDIR HADSA. सीएम शिवराज सिंह ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
इंदौर. मध्य प्रदेश में इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की जानकारी आ चुकी है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. सभी के शव एम वाय अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की त्रासद घटना पर बड़ी राहत का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बाबत ट्वीट कर यह घोषणा की गई है.
इधर, दूसरी ओर इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में आज हुई दुर्घटना पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी. ने मजिस्ट्रियल इन्क्वायरी के आदेश जारी किए हैं. आपको बता दें कि मंदिर हादसे में 19 लोगों को बचा लिया गया था, लेकिन बाद में उनमें से भी दो और लोगों की मौत हो गयी. अब तक 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. बावड़ी से जो 11 शव निकाले गए हैं उसमें 10 महिलाएं और 1 पुरुष है. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिवार को 5 – 5 लाख की सहायता राशि देने का एलान किया है. कलेक्टर और कमिश्नर सभी मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं.
सीएम शिवराज की तरफ से भी मदद का ऐलान किया गया
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा-घायलों का इलाज भी सरकार कराएगी.
बेलेश्वर मंदिर हादसा मृतकों के नाम
1 लक्ष्मी -पति रतीलाल पटेल, उम्र 70, पता 56 पटेल नगर
2. इंद्रकुमार -पिता थामावदास हरवानी age 53, पता 345 साधु वासवानी नगर
3. भारती कुकरेजा -पति परमानंद कुकरेजा 58 वर्ष
सी 2 साधु वासवानी नगर
4. जयवंती w/o परमानंद खूबचंदानी उम्र 84 13 ए स्नेह नगर
5. दक्षा पटेल w/o लक्ष्मीकांत पटेल, 60 पटेल नगर
6. मधु w/o राजेश भम्मानी उम्र 48 पता 41 सर्वोदय नगर
7. मनीषा मोटवानी वाइफ ऑफ अकाश मोटवानी पता 359 c साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी परिजन ससुर महेश मोटवानी 932994570
8. गंगा पटेल पति गगन दास पता 58 पटेल नगर परिजन कमलेश पटेल 9827225605
9. कनक पटेल ३२ वर्ष (महिला) पटेल नगर
10. पुष्पा पटेल (महिला) 49 वर्ष पटेल नगर
11 भूमिका ख़ानचन्दानी 31 साल पटेल नगर
रामनवमी पर हादसा
इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में ये हादसा रामनवमी के उत्सव के दौरान हुआ. मंदिर में भीड़ थी औऱ हवन चल रहा था. भीड़ के कारण कुछ लोग मंदिर के अंदर बनी बावड़ी पर जाली पर बैठ गए. बस उसी दौरान बावड़ी की छत धंस गयी और उस पर बैठे करीब 25 लोग अंदर जा गिरे. बाबड़ी करीब 40 फीट गहरी थी औऱ उसमें 6-7 फीट तक पानी था. बाबड़ी धंसते ही अफरा तफरी मच गयी. खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अफसर सहित टीम और नेता मौके पर पहुंच गए और फौरन बचाव कार्य शुरू किया. कुछ लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया. लेकिन सभी भाग्यशाली नहीं थे. उनके शव ही बावड़ी से बाहर निकले.
सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी फौरन अफसरों से बात कर बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने का आदेश दिया. वो खुद भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
कलेक्टर का बयान
इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी. ने बताया कि मंदिर में लोग हवन के लिए इकट्ठा हुए थे. उसी वक्त हादसा हुआ और 25 लोग एक साथ कुएं में गिर गए. इनमें से 15 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि वास्तविक आंकड़े बाद में सामने आएंगे.
कमलनाथ ने जताया दुख
पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान 25 लोगों के बावड़ी में गिर जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. बावड़ी में गिरने से कुछ लोगों की मृत्यु का समाचार सामने आ रहा है. कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं.मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इस संकट की घड़ी में हर संभव मदद करें.
.
Tags: Indore News Update, Madhya pradesh latest news
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
IPL 2023 के 5 धुरंधर, अगले ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति, मौके पर चौका लगाकर 1 सीजन में बने 'बाजीगर'
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास