Indore Beleshwar Mahadev temple accident. अस्पताल में भर्ती मंदिर हादसे में घायल लोगों से पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुलाकात कर उनका हाल जाना.
इंदौर. इंदौर में रामनवमी के दिन बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे से पीड़ित परिवारों से मिलने आज पूर्व सीएम कमलनाथ इंदौर पहुंचे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर पीड़ितो का दुख दर्द बांटा. इलाके के लोगों ने एक सुर से कहा-हमें मंदिर नहीं चाहिए. मंदिर की घंटी बजते ही हमें अपने दिवंगत परिवारजनों की याद सताएगी. कमलनाथ ने सबकी बात धीरज के साथ सुनी और कहा अगर 7 दिन के अंदर मंदिर के अवैध निर्माण नहीं हटाए गए तो कोर्ट जाएंगे.
पूर्व सीएम कमलनाथ इंदौर मंदिर हादसे में घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिवार वालों से भी मुलाकात की. स्थानीय लोगों ने उनसे कहा यह मंदिर हमें नहीं चाहिए.मंदिर में घंटी बजते ही मृतकों की याद हमें सताएगी.
हमें नहीं चाहिए मंदिर
इंदौर में रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव मंदिर में भीषण हादसा हुआ था. बाबड़ी की छत ढहने से उसमें गिरकर 36 लोगों की मौत हो गयी थी. हादसे में 18 लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों और मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचे और घायलों का हाल जाना. उनके इलाज की व्यवस्था देखी. मृतकों के परिवार से भी मुलाक़ात करने पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन पर सवाल उठाये और लापरवाही के आरोप लगाए.
जब जब मंदिर में घंटी बजेगी
अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात के बाद कमलनाथ दुर्घटनास्थल गए. यहां भी मृतकों के परिवार जन मौजूद थे. इलाके के लोगों ने कहा कि इस मंदिर में जब जब पूजा होगी, घंटी बजेगी, तो मृतकों की याद आएगी. परिजनों के लिए यह बेहद दर्दनाक होगा. कमलनाथ ने इस पर कहा कि इस हादसे के पीछे अवैध निर्माण दोषी है. इस अवैध निर्माण को जल्द से जल्द हटाना चाहिए. सात दिन में यदि यह निर्माण नहीं हटाए गए तो वह कोर्ट जाएंगे, और इस अवैध निर्माण को हटवाएंगे.
12 घंटे बाद बुलायी सेना
पूर्व सीएम कमलनाथ सरकार पर लगातार हमलावर रहे. कमलनाथ ने हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की गति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार जब आएगी, तो हर जिले में रैपिड रेस्क्यू फोर्स का गठन किया जाएगा जो 15 मिनट में मौके पर पहुंचेगी. आरोप लगाते हुए कहा सेना की टीम घटनास्थल पर 12 घंटे बाद पहुंची, तब तक कोई प्रबंध नहीं और इसे हम स्मार्ट सिटी कहते है, यह शर्मनाक है.
हादसे के बाद नेताओं के दौरे
हादसे के बाद से ही घटनास्थल पर राजनेताओं के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया था. स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वही मौजूद रहे. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी और अन्य पूर्व में ही यहां आ चुके थे. शुक्रवार को सीएम भी आनन फानन में इंदौर पहुंचे थे. उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जाना था.
.
Tags: Indore News Update, Kamal nath, Madhya pradesh latest news