होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /मध्य प्रदेश: इंदौर में आग का तांडव, 3 प्लास्टिक फैक्ट्रियां हुई खाक, 6 घंटे लगे काबू पाने में

मध्य प्रदेश: इंदौर में आग का तांडव, 3 प्लास्टिक फैक्ट्रियां हुई खाक, 6 घंटे लगे काबू पाने में

MP News: इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके में सांवेर रोड पर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई.

MP News: इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके में सांवेर रोड पर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई.

Indore News. इंदौर में प्लास्टिक फैक्ट्रियों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. एक फैक्ट्री में लगी आग ने पास की ही दो ...अधिक पढ़ें

इंदौर. इंदौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लगने से भगदड़ मच गई. इस आग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप लिया कि पास स्थित अन्य फैक्टियां भी इसकी चपेट में आ गईं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में पानी खत्म हो गया. इससे फायर ब्रिगेड को नगर निगम के पानी के टेंकरो का इस्तेमाल करना पड़ा. फैक्ट्री संचालक ने दमकल की टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इंदौर उज्जैन रोड बाणगंगा थाना इलाके में सांवेर रोड पर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार को सुबह के वक्त अचानक आग लग गई. यह आग इतनी बढ़ी कि आसमान में धुएं का गुबार दिखाई देने लगा और प्लास्टिक फैक्ट्री के आस-पास की फैक्टियां भी आग की चपेट में आ गईं. इसी इलाके में नाइट ड्यूटी करने वाले सुरक्षा गार्ड जब ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे, तभी उन्हें फेक्ट्री में आग लगी नजर आई. उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को अलर्ट कर मौके पर भेजा. तब जाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया.

तीन फैक्ट्रियों में लगी आग को बुझाने में लगा 50 टैंकर पानी
आपको बता दें कि इंदौर का सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र है. यहां कई फैक्ट्रियां और गोदाम संचालित किए जाते हैं. यहां साल भर में कई बार आगजनी की घटनाएं सामने होती हैं. इसी वजह से फायर ब्रिगेड ने इस इलाके में अस्थायी फायर स्टेशन भी बनाया है. इसलिए फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची गई, लेकिन आग बुझाने के दौरान कुछ ही देर में पानी खत्म हो गया. इस वजह से दमकल की टीम को नगर निगम के पानी के टैंकरो का इस्तेमाल करना पड़ा. लगभग 50 टैंकर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया. इस आग में लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया.

छह घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
इस भीषण आग बुझाने के लिए चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी. जब काबू नहीं पाया गया तो लोगों ने दीवार तोड़ दी. इसके बाद दमकल कर्मी फैक्ट्रियों के सभी हिस्सों से आग बुझाने में जुट गए. इस आग में तीन फैक्ट्रियां जलकर खाक हो गईं और उनमें रखा लाखों का सामान जल गया. हालांकि लगभग 6 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका है. वहीं फैक्ट्री संचालक ने फायर ब्रिगेड पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और फैक्ट्री संचालक के बीच तीखी नोकझोक भी हुई. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करवा दिया.

Tags: Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें