इंदौर के तीन चौराहों पर तो नये ओवरब्रिज का काम शुरू भी हो चुका है.
रिपोर्ट: अभिलाष मिश्रा
इंदौर. शहर के विभिन्न चौराहों पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है ताकि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके. इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) शहर के प्रमुख 10 चौराहों पर 11 पुलों का निर्माण जल्द होने वाला है. इन चौराहों पर ट्रैफिक का भारी दबाव कम करने की योजना के चलते ये ब्रिज बनाए जा रहे हैं. लवकुश चौराहे पर डबल डेकर व भंवरकुआं-खजराना चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो चुका है. आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के मुताबिक ढाई साल के अन्दर 10 चौराहों पर ब्रिज बना लेने का लक्ष्य है.
चावड़ा ने बताया मूसाखेड़ी, रोबोट चौराहा और रीगल तिराहा के प्रस्ताव तैयार व बजट स्वीकृत कर छह महीने में काम शुरू भी कर दिया जाएगा. इनमें से तीन पुलों का काम तो शुरू हो भी चुका है.
1. लवकुश चौराहा – इंदौर से उज्जैन की तरफ ब्रिज बनाया जा रहा है. लंबाई : 1442 मीटर, चौड़ाई : 24 मीटर, समय सीमा : 24 माह, लागत : 162 करोड़ रुपये है. इस ब्रिज के नीचे से मेट्रो गुजरेगी. उज्जैन जाने व एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोगों को इससे फायदा होगा.
2. भंवरकुआं चौराहा – नौलखा चौराहे से राजीव गांधी चौराहे की तरफ बन रहा ब्रिज. लंबाई : 630 मीटर, चौड़ाई : 24 मीटर, समय सीमा : 18 माह, लागत: 47 करोड़ रुपये है. इस ब्रिज के नीचे से बड़े वाहन आसानी से गुजर सकेंगे. खंडवा रोड, एबी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा.
3. खजराना चौराहा – छह लेन ब्रिज की लंबाई : 850 मीटर, समय सीमा : 18 माह, लागत : 43 करोड़ रुपये है. रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम नहीं होगा. आसपास जाने वाले लोगों को अब चौराहे पर नहीं रुकना पड़ेगा.
.
Tags: Bridge Construction, Indore news
IPL Top Moments: धोनी ने ट्रॉफी बेटी जीवा और बच्चों को दी, जडेजा ने पत्नी को लगाया गले, कोहली ने भी किया सलाम
बुढ़ापे तक हड्डियों को बनाना चाहते हैं फौलाद, भूलकर भी न करें इन 4 चीजों का सेवन, जवानी से ही फ्रेक्चर होना हो जाएगा शुरू
IPL Final Highlights: जडेजा ने अंतिम 2 गेंद पर दिलाई जीत, रहाणे-रायुडू ने पलटा मैच, विलेन बनने से बचे चाहर