तब जाकर शांत हुआ जब छात्रों से रेलवे ने माफीनामा लिखवाया. दरअसल, रेलवे की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने स्टेशन परिसर पर जमकर ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि बसों को रोका, उनके कांच भी फोड़ दिए और पथराव भी किया.
की मांग की थी. जबकि छात्रों का आरोप था कि टीटीई ने उनके साथ मारपीट की. रेल प्रबंधन की ओर से कहा गया की यदि वे कार्रवाई चाहते हैं तो लिखित में आवदेन दें. इस बात पर छात्र उग्र हो गए और घंटो तक जमकर हंगामा किया.
इसके बाद छात्रों को कई बार वहां से हटाने का प्रयास किया गया लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए. मामला बढ़ता देख मौके पर जीआपी भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने छात्रों को दौड़ाया. इस घटना में कई छात्रों को चोटें भी आई हैं.
इसके बाद रेलवे प्रबंधन ने बवाल काटने वाले छात्रों से माफीनामा लिखावाया और उनके लिए चलाई विशेष ट्रेन से सभी को रवाना किया. गौरतलब है किइंदौर में सोमवार को रेलवे की परीक्षा थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार के भी छात्र आए हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 14, 2018, 09:05 IST