बीजेपी मंडल अध्यक्ष से मारपीट पर इंदौर बीजेपी उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ ने सफाई देते हुए कहा कि हम लोग बहुत शांति से रह रहे हैं और विवाद की खबरें मीडिया की उपज है.
इंदौर. शहर में बीजेपी मंडल अध्यक्ष सचिन जेसवानी से मारपीट के आरोप पर बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ ने सफाई दी है. उनका कहना है कि जो लोग मेरे करीब हैं वह मेरा चरित्र बहुत अच्छे से जानते हैं. मुझे किसी को सफाई देने की आवश्यक्ता नहीं है. हम और हमारे कार्यकर्ता बहुत सुख-शांति से रह रहे हैं और हम लोगों में कोई आपसी विवाद नहीं है. विवाद मीडिया में है और वो ही विवाद की खबरें चला रही है.
इंदौर बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि आम जनता में तो कोई विवाद है ही नहीं. इस मामले में मुझे जहां बात रखनी थी वहां रख दी है. अपनी बात रखने को लेकर गौड़ ने कहा कि यह विषय मीडिया में अपनी बात रखने का नहीं हैं. मैने उचित फोरम पर अपनी बात रख दी है. मेरा कहना है कि कोई संगठनात्मक विषय हो या कार्यकर्ताओं के आपस का मामला हो उसे मीडिया और सोशल मीडिया की बजाय पार्टी फोरम पर रखना चाहिए.
मीडिया पर लगाए आरोप
एकलव्य गौड़ खुद की गलती ठीक करने की बजाय उल्टे मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि विवाद मीडिया की उपज है. नए साल में भी मीडिया की कृपा रही तो कोई विवाद नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विवाद धरातल पर नहीं है बल्कि मीडिया भर में है. हम लोग तो सुख शांति से रह रहे हैं, लेकिन मीडिया विवाद की खबरें चला रहा है. एकलव्य गौड़ हिंदू नव वर्ष के कार्यक्रम में शामिल होने बड़ा गणपति चौराहा पहुंचे हुए थे.
मंडल अध्यक्ष ने लगाए मारपीट के आरोप
दरअसल कुछ समय पहले बीजेपी के शहीद हेमू कॉलोनी के मंडल अध्यक्ष सचिन जेसवानी ने एक वीडियो जारी किया था. वीडियो के माध्यम से मंडल अध्यक्ष ने एकलव्य सिंह गौड़ और उनके साथियों पर मारपीट के आरोप लगाए और अपनी जान को खतरा बताया था. इस पूरे मामले की शिकायत बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी पदाधिकारियों को भेजी गई थी. अब इस पूरे मामले पर एकलव्य गौड़ ने अपना पक्ष रखा है.
.
Tags: BJP, Indore news, Madhya pradesh news, Mp news